बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओ के समर्थन में सड़कों पर उतरे थे हिन्दू संगठन ...
हिन्दू संगठनों का मैच के विरोध में लश्कर बंद का आह्वान सफल रहा !
ग्वालियर। मैच के विरोध में 14 अगस्त से हिंदू महासभा ने भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच ग्वालियर में रद्द करने की मांग को लेकर विरोध कर रही थी। हिंदू महासभा की मांग थी कि बांग्लादेश क्रिकेट मैच रद्द हो, तिरुपति बालाजी प्रसाद मिलावाटियो को फांसी दी जाए, अमेरिका और बांग्लादेश में मंदिर तोड़ने वालों को सजा दी जाए । लेकिन तानाशाही केंद्र की सरकार बीसीसीआई के हाथों हिंदुओं को अपमानित करती रही , हिंदू महासभा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज के नेतृत्व में अपने आंदोलन को सफल बताते हुए कहा कि आज पूरे देश में ग्वालियर में हो रहे बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच के विरोध की बात जन-जन तक पहुंची है। सकल हिंदू समाज भारतीय जनता पार्टी को दोहरी नीति का जवाब देगी ।
आज पूरा सकल हिंदू समाज बांग्लादेश की में हो रही हिंदुओं की हत्याएं ,बलात्कार ,मंदिर तोड़े जाने का विरोध करने के लिए सड़कों पर है , वही लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हिंदू महासभाईयो पर पुलिस प्रशासन मुकदमे लगाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहा है । हिंदू महासभा के नेताओं ने लश्कर में रहने वाले सभी व्यापारी भाइयों नजर बाग मार्केट व्यापारी संघ सुभाष मार्केट दुकानदार संघ गांधी मार्केट दुकानदार संघ, सोना चांदी व्यापारी संघ , सराफा बाजार व्यापारी संघ दौलतगंज व्यवसाय संघ दाल बाजार व्यापार मंडल लोहिया बाजार व्यापारी संघ सहित सभी व्यापारी भाईयो द्वारा लश्कर 1:00 बजे तक बंद करने पर आभार माना।
बंद कराने हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर जयवीर भारद्वाज लोकेश शर्मा, महावीर पाल , बंटी गुर्जर, डॉ.ईश्वर चंद्र करकरें,अविनाश पांडे ,राहुल रज्जक, गजेंद्र गुर्जर , नीरज परिहार, नीरज प्रजापति,आशीष चौहान, भूपेंद्र नामदेव, प्रदीप नामदेव, दिनेश साहू, मोहन प्रजापति,देवेंद्र नामदेव, श्री अर्चना सिंह चौहान गुड्डन बाथम, ममता प्रजापति, विमलेश बाथम सड़कों पर उतर कर बंद में शामिल होने का समर्थन मांगा। लश्कर बंद सफल पर आभार व्यक्त किया।
0 Comments