G News 24 : डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश !

 घर में लार्वा पाए जाने से संबंधित मकान, सम्पत्ति मालिक पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही होगी ! 

डेंगू संक्रमण की रोकथाम के लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश !

ग्वालियर। शहरी क्षेत्र में डेंगू संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में डेंगू संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। 

जिसमें पब्लिक प्लेस, कंस्ट्रक्शन साइट, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट स्थानों में अनावश्यक पानी के भराव की निकासी व कचरे का निस्तारण कराना, वर्षाकाल के कारण मच्छरों की संख्या में हुई वृद्धि के चलते संक्रमण प्रसार को रोकने व नियंत्रण हेतु प्रत्येक वार्ड में नियमित फॉगिंग व डेंगू प्रभावित क्षेत्र में 400 मीटर के दायरे में फॉगिंग कार्यवाही कराना, लार्वा पाए जाने से संबंधित मकान, सम्पत्ति मालिक पर निर्धारित नियमानुसार चालानी कार्यवाही हो। 

जिन वार्डो में सर्वाधिक डेंगू केस पाये गये है, उनमें 3 सप्ताह तक प्रतिदिन फॉगिंग कार्यवाही कराने से संक्रमित मच्छरों को नियंत्रित किया जा सकता है, अवलोकनार्थ वार्ड पर पाये गये डेंगू केस की सूची संलग्न है एवं जनजागरूकता हेतु कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से जिंगल, ऑडियो मेसेज की माईकिंग कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments