खुदाई में मुगलकालीन सिक्के निकले...
मुगलकालीन सोने के सिक्कों को लूटने टूट पड़े ग्रामीण !
बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर असीरगढ में नेशनल हाईवे निर्माण की खुदाई के दौरान एक खेत से सोने के मुगलकालीन सिक्के निकल रहे है। इस खबर मिलते ही रोजाना बडी संख्या में ग्रामीण खेत में शाम से लेकर देर रात तक खुदाई करने पहुंचते है। गांव में चर्चा है सबसे पहले खेत मालिक को सिक्के मिले, इसके बाद गांव के कई लोगों को सिक्के मिले है। पाने वालों ने सिक्के स्थानीय सराफा बाजार में बेच दिए है।
पुरातत्वविदों के अनुसार पास में ही एक ऐतिहासिक असीरगढ़ का किला है। मुगल बादशाह के डर से उस समय के अमीर लोगों ने असीरगढ़ में शरण ली थी और अपना जमा खजाना असीरगढ में गाड़ दिया था। इससे पहले भी यहां सोने के सिक्के मिल चुके हैं। इतिहासकार व पुरातत्वविद कमरूद्दीन फलक और कांग्रेस नेता अजय रघुवंशी ने जिला प्रशासन से मांग है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाए।
अगर वाकई में मुगलकालीन सोने के सिक्के मिले है तो उसे जब्त कर सरकारी खजाने में जमा करना चाहिए। अगर कोई बेवजह अफवाह फैलाकर किसी तरह की धोखाधड़ी का षडयंत्र रच रहा है तो उन्हें भी बेनकाम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए। मामले में जिला व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अफसर कुछ भी कहने से बचते रहे है।
0 Comments