G News 24 : रिफाइंड से बन रहा मिलावटी मावा पुलिस ने दबिश देकर किया जप्त !

 रिफाइंड से तैयार हो रहा था मावा, पुलिस ने पकड़ा...

रिफाइंड से बन रहा मिलावटी मावा पुलिस ने दबिश देकर किया जप्त !

ग्वालियर। चार भट्टियों पर तैयार किया जा रहा अमानक मावा को सूचना पर भंवरपुरा थाना प्रभारी दीपक भदौरिया पुलिस बल के साथ ग्राम सकरावली घाटीगांव में दबिश देने पहुंचे। जहां बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा और इसे बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रिफाइंड और घी मिला। संयुक्त कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार घाटीगांव रामप्रसाद बरेलिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, दिनेश सिंह निम भी पहुंचे थे। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मावा, घी समेत रिफाइंड तेल के नमूने लिए। पुलिस ने इस दौरान एक क्विंटल मावा, 15 किलो घी और पांच किलो रिफाइण्ड जब्त किया। नूमना रिपोर्ट आने के बाद मावा तैयार करने की फैक्ट्री चला रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस थाना भंवरपुरा क्षेत्र के सिकरावली में कार्रवाई के दौरान रामभजन गुर्जर के यहां 30 किलो मावा, 10-10 किलो घी व रिफाइन्ड तेल मिला। इसी तरह रामवीर गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर व बंटी गुर्जर के यहां 15-15 किलो मावा मिला। 

चार जगह भट्टियों पर मावा तैयार किया जा रहा था। भंवरपुरा थाना प्रभारी भदौरिया ने बताया कि यहां मावा तैयार कर घाटीगांव से बसों द्वारा इसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित अन्य जिलों में भेजा जाता है। संबंधित लोगों ने पूछताछ की जा रही है। उनके इनपुट के आधार पर अन्य जगह भी दबिश दी जाएगी, क्योंकि क्षेत्र में अन्य जगह भी इस तरह की फैक्ट्री चल रही हैं।

बता दें कि भंवरपुरा थाना क्षेत्र के सिकरावली गांव में स्थित इन फैक्ट्रियों में बनने वाला मावा आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाता है। इससे मिलावटखोरों को अच्छा मुनाफा होता है। इन मिनी फैक्ट्रियों में छह से आठ क्विंटल मावा रोजाना तैयार किया जाता था। पुलिस का मानना है कि महीने में 60 से 70 क्विंटल मावा सप्लाई किया जाता है। मावा तैयार करने वालों के पास रजिस्ट्रेशन तक नहीं था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments