23.10.2024 से 26.10.2024 तक होंगे आयोजन ...
23 से प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में ‘‘स्पन्दन-2024’’ चार दिवसीय आयोजन !
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर सदैव ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध सस्थान, ग्वालियर के प्रांगण में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी 4 दिवसीय ‘‘स्पन्दन’ महोत्स्व का आयोजन किया जा रहा है। इसके अर्थ (हृदय की धड़कन) के अनुरूप ही विद्यार्थियों के उत्साहवर्धक एवं उनके छिपी हुई प्रतिभाआं को निखारने के उद्देश्य से प्रेस्टीज प्रबंधन, ग्वालियर द्वारा किया जाता है। इस उत्सव के दौरान समूचा माहौल आनंदमय एवं स्फूर्तिदायक बन जाता है।
ज्ञात हो कि इस महोत्सव की शुरूआत ‘‘थीम डे’ के द्वारा की जाती है, जिसमें प्रतिदिन महाविद्यालय के छात्र/छात्राऐ एवं प्राध्यापकगण एक निश्चित वेशभूषा को धारण करते है। जिसमें इस ट्विंस थीम, स्टेट रिप्रिजेंटेशन थीम, स्कूल डेज थीम आदि पर आधारित वेशभूषायें प्रमुख रही। इस वर्ष यह उत्सव 4 दिवस (23.10.2024 से 26.10.2024) आयोजित होगा। इसमें लगभग 4500 प्रतिभागी छात्र/छात्राऐं अपने हुनर की आजमाइश अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में करेंगे। ज्ञात हो कि इनमें ग्वालियर से बाहर के 800 से अधिक छात्र/छात्राएं देश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से प्रतिभागिता देंगे।
इस कार्यक्रम का समापन दिनांक 26.10.2024 को सांस्कृतिक संध्या के साथ किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छत्राओं के द्वारा ही प्रस्तुत किए जायेंगे साथ ही इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण फैशन शो (ब्राण्ड एम्बेसेडर) रहेगा।
ज्ञात हो इस वर्ष की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन दिनांक 26.10.2024 को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में किया जायेगा। यह जानकारी प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर के निदेशक डाॅ0 निशांत जोशी एव उपनिदेशिका डाॅ0 तारिका सिंह ने ‘‘स्पन्दन-2024 की प्रेस वार्ता के दौरान दी।
कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उसका विस्तृत विवरण निम्न हैंः
स्पन्दन-2024 का शुभारंभ 23.10.2024 को महाविद्यालय के NCH (New Conventional Hall) में उद्घाटन सत्र के आयोजन के साथ होगा। उद्घाटन सत्र प्रातः 9ः30 बजे आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी श्री रिषभ देवानंद जी एवं श्रीमान नितिन मांगलिक (जनरल मैनेजर एम.पी.ई.बी.) एवं श्रीमान अभिनव मिश्रा (सीनियर कन्सल्टेन्ट गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट ग्वालियर) उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण उन 18 प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा के साथ होगा। जो आगामी चार दिनों में महाविद्यालय में आयोजित होंगी।
22.10.2024 को डी.जे. नाइट का आयोजन किया जाएगा। कौन बनेगा बिजनेस टायकून (KBBT, बिजनेस क्विज), ह्यूमन स्नेक्स लेडर्स - यह कार्यक्रम मिलकर मनोरंजन करने के लिए हमारे साथ आए होगा।
23 अक्टूबर 2024 को ‘मानव साँप और सीढ़ियाँ के नाम से जाने वाले एक दिलचस्प इवेंट में। इस इवेंट में छात्र साँप और सीढ़ियाँ का मजेदार खेल खेलेंगे जो बचपन की यादों को ताजगी देगा। डांस-डांस: फील द वीट- इस प्रतियोगिता में इन्टरनल और एक्स्टरनल स्टूडेंट प्रतिभाग कर रहे हैं इसमें 88 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। वर्चुअल ट्रेडिगं इस प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।लाॅ क्विज - इस प्रतियोगिता में एकल प्रतिभागी शामिल होगा।
दूसरे दिन 24.10.2024 मुख्यतः 6 इवेंट होंगे जिनमे बेस्ट मैनेजर प्रतियोगिता,जायका फायरलेस कुकिंग,सुर-संगम - संगीत,आई.टी.क्विज,योग काॅम्पटीशन,गेमिंग वाॅरियर प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा ।
तीसरे दिन 25.10.2024 मुख्यतः 5 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा जिनमे जस्ट-अ-मिनट,मिंग वाॅरियर,अन्ताक्षरी,अनकहे अलफाज़ (ओपन माइक),लाइन स्कैचिंग प्रतियोगिताएं होंगी।
चैथा दिन 26.04.2024 को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में किया जायेगा। ‘‘स्पन्दन 2024’’ के समन्वयिका डाॅ. स्नेहा राजपूत ने इस 4 दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘‘स्पन्दन 2024’’ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस महोत्सव में ग्वालियर एवं बाहर के कई प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेने आ रहे हैं। जिनके रहने खाने एवं ठहरने की व्यवस्था प्रेस्टीज संस्थान, ग्वालियर द्वारा की गई।
‘‘स्पन्दन 2024’’ की सांस्कृतिक संध्या की समन्वयिका डाॅ. कविता राणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन सांय 4 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। स्पनदन की सहसमन्वयक डाॅ0 अभय दुबे ने इस 4 दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘‘स्पन्दन 2024’’ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक उत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतिस्पधाओं में प्रतिभागियों की कुल संख्या 4500 से अधिक पंजीकृत की जा चुके है।
इसमें ग्वालियर से बाहर के 800 प्रतिभागी ग्वालियर संभाग के 700 प्रतिभागी एवं प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, शहर के 3000 प्रतिभागी शामिल है। साथ ही प्रतिभागियों द्वारा स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
0 Comments