नीले और पीले कलर कोडिंग वाले रिक्शा की दो पालियों में व्यवस्था लागू की गई है...
ई-रिक्शा संचालन के लिए लागू पाली व्यवस्था का उल्लंघन पर 125 ई-रिक्शा जब्त !
ग्वालियर। ग्वालियर शहर के यातायात को सुगम एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से लागू की गई ई-रिक्शा संचालन की पाली व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को हुई कार्रवाई के दौरान लगभग 125 ई-रिक्शा जब्त किए गए, जिनमें से 39 ई-रिक्शा के खिलाफ चालान की प्रक्रिया भी की गई। इस दिन, 75 ई-रिक्शा का पंजीकरण और 20 ई-रिक्शा की कलर कोडिंग भी की गई।
ज्ञात हो कि शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए दो पालियों की व्यवस्था लागू की गई है:
- पहली पाली: प्रातः 3 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक (नीले कलर कोडिंग वाले रिक्शा)
- दूसरी पाली: अपरान्ह 3 बजे से प्रातः 3 बजे तक (पीले कलर कोडिंग वाले रिक्शा)
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान और एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करें और पाली व्यवस्था का पालन करें। यातायात पुलिस ने सुनिश्चित किया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ग्वालियर की यातायात व्यवस्था सुगम और सुरक्षित बनी रहे।
0 Comments