40-40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की...
हाइटेंशन लाइन से करंट लगने पर घायलों से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंचे ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर। उप नगर ग्वालियर शनिवार को बिजली की हाइटेंशन से करंट लगने के कारण किला गेट के समीप कोटेश्वर कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तुरन्त जयारोग्य चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेन्टर पहुंचे तथा सभी घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस घटना में कोटेश्वर कॉलोनी निवासी पुष्पा राठौर उनका बेटा राजेन्द्र राठौर और बहू गायत्री राठौर बुरी तरह झुलस गए।ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने घायल हुए एक ही परिवार के तीनों सदस्यों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तीनों घायलों को इलाज के लिए 40-40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि घटना दु:खद है।
0 Comments