G.NEWS 24 : जब तक सर्व समाज के लिए नहीं लडोगे तब तक उन्नति नहीं कर पाओगे : एसपी सिंह बघेल

ग्वालियर की महिला पत्रकार ममता बघेल को केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित...

जब तक सर्व समाज के लिए नहीं लडोगे तब तक उन्नति नहीं कर पाओगे : एसपी सिंह बघेल

शिवपुरी। जब तक तुम सिर्फ अपने समाज के लिए लडोगे तुम उन्नति नहीं कर पाओगे जब तक सर्व समाज के लिए लडोगे तब उन्नति करोगे जिस दिन तुमने अन्य समाज के लिए लडना, जेल जाना शुरू कर दिया उस दिन सरपंची, पार्षदी क्या विधानसभा लोकसभा के दरवाजे भी तुम्हारे लिए खुल जायेंगे। उक्त विचार करैरा में आयोजित पाल बघेल धनगर समाज के संभागीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आए केन्द्रीय राज्य मंत्री मत्स्य, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायत मंत्री भारत सरकार एसपी सिंह बघेल केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने एक सम्मान समारोह आयोजन के दौरान व्यक्त किये। 

इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री एवं मप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह, पाल बघेल समाज धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाल, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, पूर्व विधायक राधेलाल बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व मंत्री जसवंत जाटव मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पाल बघेल समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले युवाओं को केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें ग्वालियर से महिला पत्रकार ममता बघेल को भी सम्मानित किया गया।

प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुझे महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विशेष रूप से आपके बीच भेजा है उन्हें आपकी समाज की बहुत चिंता है आज मैं आपको वचन देकर जाता हूं कि पाल बघेल समाज को कभी पीठ नहीं दिखाउंगा। ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हो पाल बघेल समाज की देन हूं क्योंकि जब विधायक था तब इस समाज ने मुझे जिताया और आज सांसद भी मैं इस समाज की वोटों से बना हूं। 

आयोजन में 10-12 हजार पाल बघेल समाज के लोग पूरे संभाग भर के अलावा पूरे शिवपुरी की सभी तहसीलों के पाल बघेल समाज के लोग उपस्थित रहे,क्षेत्रीय जनपद सदस्य,क्षेत्रीय सरपंच, सभी मीडिया कर्मी समाज संगठन द्वारा पाल बघेल समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए 2016 में भारत सरकार के आदेश को म.प्र. में लागू करवाने के लिए भी मांगपत्र केन्द्रीय मंत्री को सौंपा एवं क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह को पाल बघेल समाज की देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मारक एवं समाज को छात्रावास बनाने हेतु मांगपत्र भी सौंपा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments