एसटी आरक्षण पर मंत्री साहू ने उठाया सवाल...
जिन्होंने धर्म बदल लिया है उन्हें आरक्षण का लाभ क्यों : राज्य मंत्री
नई दिल्ली। आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि ‘जिन्होंने धर्म बदल लिया, उन्हें एसटी आरक्षण का लाभ क्यों मिलना चाहिए। साहू ने कहा कि धर्म परिवर्तन करने वालों को उस (एसटी) समुदाय का लाभ क्यों मिलना चाहिए? जो लोग किसी विशेष समुदाय में हैं, उन्हें डॉक्टर बीआर अंबेडकर के बनाए गए संविधान के अनुसार उस समुदाय का लाभ मिलना चाहिए, ताकि सभी वर्गों को लाभ मिल सके।
एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में आरएसएस के आरक्षण का लाभ उठा रहे आदिवासियों के मुद्दे पर आपका क्या रुख है? उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म कभी धर्म परिवर्तन की बात नहीं करता। हम सनातन संस्कृति को मानने वाले हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हमने कभी किसी को धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं कहा। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति के लिए धर्म परिवर्तन को बढ़ावा दिया है।
साहू ने कहा, कांग्रेस ने एक बार देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया है। अब वे जाति जनगणना के नाम पर देश को विभाजित करने की साजिश कर रहे हैं। जाति जनगणना की मांग उठाने वालों को बताना चाहिए कि वे खुद किस जाति से हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के महादेव सट्टा ऐप केस को सीबीआई को सौंपने के सवाल पर उन्होंने कहा, मामले को सीबीआई को इसलिए सौंपा गया है ताकि दोषियों को सजा मिले।
2018 से लेकर 2023 तक भूपेश बघेल सरकार ने बड़े घोटाले किए- शराब, कोयला, गोबर, लोक सेवा आयोग… यहां तक कि हमारे महादेव को भी नहीं बख्शा।कांग्रेस के जाति जनगणना की मांग को कांग्रेस 50-60 साल तक सत्ता में रही और उसने जाति जनगणना नहीं कराई। इंदिरा गांधी के समय उनका नारा था ‘न जाति पर, न पात पर, मोहर लगेगी हाथ पर’। अब जब उन्हें हर तरफ से नकार दिया गया है, तो वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। उन्होंने काह कि अब कांग्रेस जाति जनगणना के नाम पर देश को बांटने की साजिश कर रही है।
0 Comments