G.NEWS 24 : केंद्र और राज्य की एक समान योजनाएं होंगी मर्ज !

जिन विभागों की योजनाएं अब उपयोगी नहीं रहीं वो बंद होंगीं...

केंद्र और राज्य की एक समान योजनाएं होंगी मर्ज !

भोपाल। मोहन सरकार ने तय किया है कि अब कोई भी विभाग नई योजना का ऐलान खुद नहीं करेगा बल्कि वित्त विभाग द्वारा इसका प्रावधान किया जाएगा। इसके सरकार ही जिन विभागों की योजनाएं अब उपयोगी नहीं रह गई है उन्हें अगले वित्त वर्ष में बंद कर दिया जाएगा। 

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अगर एक समान हैं तो राज्य की योजना को केंद्र में मर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। कोई भी विभाग अगर नई योजना लाना चाहता है तो उसका पूरा डेटा वित्त विभाग को बताना होगा। वित्त विभाग ने ये निर्देश सभी विभागों को जारी किए हैं। 

इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में खर्च होने वाली राशि और अगले वित्त वर्ष 2025-26 में विभागों के बजट और योजनाओं को लेकर होने वाली बैठकों और बजट अनुमान पर प्लान विभागों से मांगा है। विभाग ने कहा है कि वर्ष 2025-26 के लिए जीरो बजटिंग प्रक्रिया पर बजट पर चर्चा होगी और इसे अंतिम दौर में फाइनल किया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments