विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा...
महापौर की अध्यक्षता में आयोजित हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक
ग्वालियर। मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, गायत्री सुधीर मण्डेलिया, उपासना संजय यादव, मोनिका मनीश शर्मा, शकील मंसूरी, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त विजय राज, मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अनिल दुबे सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में रामकिशोर शुक्ला, सहायक यंत्री (सिविल) प्रभारी कार्यपालन यंत्री की सेवाएं सेवानिवृत्ति उपरान्त संविदा पर लिये जाने के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही उपादान अधिनियम 1972 के तहत विनियमित स्थाई कर्मी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी उपादान का लाभ दिये जाने बावत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। आउटसोर्स मैन पावर उपलब्ध कराये जाने वाली एजेन्सी की कार्य अवधि दिनांक 31.08.2024 फि से 31.10.2024 तक बढ़ाये जाने बावत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान कर परिषद की ओर भेजा गया।
इसके साथ ही बैजाताल बोट क्लब में बोटों की प्रस्तावित नवीन दरों के निर्धारण के पुनर्विचार बावत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृत कर परिषद की ओर भेजा गया। साथ ही खेल विभाग द्वारा संचालित तरणतालों (स्वीमिंग पूलों) तथा एकलव्य खेल परिसर अन्तर्गत विभिन्न खेल गतिविधियों के शुल्क (फीस) में वृद्धि किये जाने हेतु पुनर्विचार बावत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृत कर परिषद की ओर भेजा गया।
चिड़ियाघर प्रवेश शुल्क की दरों में वृद्धि हेतु पुनर्विचार किये जाने बावत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृत कर परिषद की ओर भेजा गया। निगम स्वामित्व की दुकानों, पीढ़ियों, चबूतरों के नाम परिवर्तन शुल्क एवं स्वरूप परिवर्तन हेतु अर्थदण्ड राशि निर्धारित करने हेतु पुनर्विचार किये जाने बावत के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृत कर परिषद की ओर भेजा गया। इसके साथ ही शहर विकास से जुडे अन्य बिंदुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिए गए।
0 Comments