रिलायंस डिजिटल बिल्डिंग के अवैध हिस्से को हटाया...
शहर में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं की अब खैर नहीं !
ग्वालियर। शहर में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं की अब खैर नहीं है। यातायात को बाधित कर अवैध अतिक्रमण कर सड़कों पर सामान रखने वालों के खिलाफ निगम के अमले ने गुरूवार को कार्रवाई की। निगम के मदाखलत अमले ने गुरूवार को अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का वार्ड 57 इंदरगंज चैराहे पर स्थित रिलायंस डिजिटल बिल्डिंग के अवैध हिस्से को हटाया।
निगम की कार्रवाई के दौरान मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई और उन्होंने निगम की इस कार्रवाई को जनहित में बताया। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अवैध अतिक्रमणकर्ताओं में भय व्याप्त है। निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम का मदाखलत अमला प्रतिदिन सड़कों, बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाकर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम के मदाखलत अमले ने इंदरगंज स्थित रिलायंस डिजिटल बिल्डिंग के अवैध बने हिस्से को ढहा दिया।
यह शोरूम अल्पना जैन पत्नी अजय जैन, साधना जैन पत्नी वीरेंद्र कुमार जैन का बताया गया है। जिस दौरान निगम के मदाखलत अमले ने कार्रवाई को अंजाम दिया मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई और निगम की कार्रवाई को सराहा। कार्यवाही के दौरान एसीपी महेंद्र अग्रवाल, भवन अधिकारी पवन शर्मा, वीरेंद्र शाक्य, राजीव सोनी, जेडएचओ विपिन दुबे, मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र उपस्थित रहे।
0 Comments