30 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2024 तक...
फूलबाग मैदान में आज से शुरू होगा श्रीरामलीला का मंचन
ग्वालियर। श्री रामलीला समारोह समिति द्वारा संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में समिति अध्यक्ष विष्णु गर्ग, राधेश्याम भाकर, विजय गोयल, सत्यकुमार मिश्रा, राजकुमार गुप्ता एवं कार्यक्रम संयोजक पूर्व विद्यायक रमेश अग्रवाल ने बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला समारोह का आयोजन बडे़ ही धूमधाम से रामलीला मैदान (फूलबाग मैदान) में दिनांक 30 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। रामलीला को यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में दर्जा दिया गया है। आज से लगभग 77 वर्ष पूर्व ग्वालियर के धार्मिक आस्था रखने वाले सम्मानीय नागरिकों ने छत्री प्रांगण में श्री रामलीला समारोह का आयोजन किया था। तब इसका स्वरूप अत्यंत छोटा था। ग्वालियर के नागरिकों में धार्मिक भावनाओं में वृद्धि के साथ -साथ कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया के अथक प्रयासों से सन 1985 में श्री रामलीला समारोह ने वृहद रूप धारण करना प्रारंभ कर दिया।
प्रत्येक वर्ष नवीन आकर्षण जुड़ने लगे क्रमषः सन 1985 में नाट्य बेले सेंटर, दिल्ली द्वारा तुलसी के राम और कृष्णलीला का मंचन, 1986 में रामदरबार बंधुओं की दो दिवसीय प्रस्तुति सन 1986 से 1989 तक नगर के प्रसिद्ध रंगकर्मियों द्वारा लगभग 100 से अधिक युवा कलाकारों को लेकर श्री रामलीला का मंचन किया गया। 1987 में नगर की प्रसिद्ध कला संस्था द्वारा सात दिवसीय नृत्य नाटिका के रूप में श्री रामलीला की प्रस्तुति की गई। रामलीला हेतु दैनिक भास्कर समूह के संस्थापक परम आदरणीय स्व. द्वारिका प्रसाद अग्रवाल जी एवं समूह के चेयरमैन स्व. रमेश चन्द्र अग्रवाल का मार्गदर्शन एवं सानिध्य हमेशा ही याद किया जाता रहेगा । फूलबाग मैदान में आयोजित होने वाला श्री रामलीला समारोह ग्वालियर संभाग में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बना है। दिनांक 30 सितम्बर को गणेश पूजन के साथ श्री रामलीला का शुभारंभ, इस वर्ष विशेष कार्यक्रम में दिनांक 30 सितम्बर 2024 को ही श्री खाटू श्याम संकीर्तन सांयकाल 7 बजे से भजन गायक संजय मित्तल (कोलकाता) व शीतल पाण्डे (दिल्ली)के द्वार किया जायेगा ।
दिनांक 02 अक्टूबर से सांयकाल 08 बजे से श्रीरामलीला का मंचन प्रारंभ होगा। इससे पूर्व 01 अक्टूबर को संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन पंडित अंकित शर्मा द्वारा किया जायेगा तथा 05 अक्टूबर को समिति द्वारा श्रीराम, भरत, लक्ष्मण एवं शत्रुघ्न के विवाह का कार्यक्रम नए आकर्षण के साथ किया जायेगा। विवाह के इस अवसर पर बेण्ड बाजों के साथ मधुर गीत गाए जायेगे व जयपुर से विशेष आतिशबाजी होगी विवाह आयोजन की व्यवस्था मयंक गर्ग व तरुण गोयल द्वारा की गई है। दशहरा चल समारोह 12 अक्टूबर को सांयकाल 04 बजे अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर सनातन धर्म मंदिर मार्ग, घोड़ा चौक, दाल बाजार, लोहिया बाजार, ऊटपुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया, फाल्का बाजार, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, डी डी मॉल होता हुआ रात्रि 08 बजे फूलबाग मैदान पहुचेगा जहां रावण,कुंभकरण एवं मेद्यनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा।
इस वर्ष 06 अक्टूबर को वैजाताल पर आयोजित होने वाला केवट संवाद का मंचन ग्वालियर में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने के कारण निरस्त कर दिया गया है। केवट संवाद का मंचन श्रीरामलीला के मंच पर ही आयोजित किया जाएगा। श्रीरामलीला समारोह समिति के मुख्य सरंक्षक केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार एवं ग्वालियर रियासत के प्रमुख महाराज ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया द्वारा निरंतर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद मिल रहा है। श्रीमंत सिंधिया की सोच है कि समिति द्वारा आयोजित श्री रामलीला समारोह अंचल का ही नही वरन प्रदेश एवं देश का आकर्षण समारोह बने, इस हेतु हम सबको मिलकर कार्य करना चाहिए। प्रत्येक अष्टमी या नवमी को समस्त सिंधिया परिवार रामलीला दर्शन हेतु रामलीला में पधारते है। इस वर्ष श्री रामलीला समारोह का मंचन विशेष आकर्षण के साथ देश के प्रसिद्ध श्रीहित राधा कृष्ण कला मण्डल,वृन्दावन निर्देशक स्वामी चंद बिहारी वशिष्ट एवं देवेन्द्र वशिष्ट के द्वारा लीला मंचन किया जा रहा है। समारोह हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग,राधेश्याम भाकर,सत्यकुमार मिश्रा, विजय गोयल,रमेश अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, विजय गर्ग,यश गोयल, गिर्राज अग्रवाल, रमेश चौरसिया, रामनारायण मिश्रा,सुरेश बंसल, किशन मुदगल, हर्षित गुप्ता, हेमंत गुप्ता,गुड्डू वारसी, उमाशंकर सोनी,संजय कट्ठल,पीताम्बर लोकवानी,आनंद सावंत, आशीष शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा (सरपंच) मनीष बांदिल,रामसुन्दर रामू,जितेन्द्र जयसवाल,विशाल जैन, रूचिका श्रीवास्तव, दीपक जैन, नरेन्द्र मंगल,रामनिवास माहेश्वरी,एड. रामाधार चौबे,रामदत्त शर्मा,मोहन सिंह चौहान,रवि आनंद गौड़,संतोष शर्मा,नरेश खण्डेलवाल,डॉ. नरेश देव,सतीष साहू, ऊषा चौहान, मधुलिका क्षीरसागर, संगीता पाल, सपना पाल, जगदीश खण्डेलवाल, संजय शर्मा(महलगांव), विनोद गोयल, प्रियंका गर्ग, आशीष पाण्डे, नदकिशोर (नंदू), धमेन्द्र शर्मा, संजय जैन तथा समस्त समिति के लोगों ने श्रीराम की लीलाओं का दर्शन करने के लिए सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है।
0 Comments