आगामी त्यौहारों को देखते हुये पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक...
जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करें : आईजी
ग्वालियर। थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत प्रभावी कार्यवाही करें और राजपत्रित अधिकारी शाम के समय अपने थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ भ्रमण कर वाहन चेकिंग करें। थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मी थाने में आने वाले पीड़ित की समस्या को धैयपूर्वक सुने और उनकी समस्या का निराकरण करंे, ताकि पीडित को भटकना न पडे। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में ऐसे पॉइंट चिन्हित करे जहां लूट होने की संभावना अधिक होती है ऐसे स्थानों पर चेकिंग अवश्य करें। यह निर्देश आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सैना ने आगामी त्यौहारों को देखते हुये बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये।
आगामी त्यौहारों एवं 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी 20 मैच को देखते हुये आई अरविंद सक्सेना ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित कर कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत प्रभावी कार्यवाही करें और राजपत्रित अधिकारी शाम के समय अपने थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ भ्रमण कर वाहन चेकिंग करें। थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मी थाने में आने वाले पीड़ित की समस्या को धैयपूर्वक सुने और उनकी समस्या का निराकरण करंे, ताकि पीडित को भटकना न पडे। बैठक में आईजी ने कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारी समय-समय पर हवालात चेक करें और थानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरे भी देखें।
आईजी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये थाना प्रभारियों को दुर्गा उत्सव के दौरान अपने क्षेत्र में लगने वाले माता प्रतिमाओं के पंडालों की जानकारी एकत्रित करें एवं पंडालों में रखी जाने वाली प्रतिमाओं के आकार एवं उनके विसर्जन का रूट व उनके विसर्जन स्थान की जानकारी लें। बैठक में डीआईजी अमित सांघी ने थाना प्रभारियों को लंबित अंधे कत्ल एवं लूट के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments