आरक्षण खत्म करने के बयान को लेकर भाजपा अजा मोर्चा ने दिया धरना...
सोनिया जी कनागत में राहुल जी की त्रयम्बकेश्वर जाकर कालसर्प दोष की पूजा करा लें : श्री पवैया
ग्वालियर। अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अनुसूचित जाति आरक्षण विरोधी और आरक्षण समाप्त कर देने की वक्तव्य के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से मंगलवार को फूबलाग स्थित अंबेडकार पार्क के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र भाजपा के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मैं कांग्रेस की राजमाता सोनिया गांधी से कहूंगा कि हमारे सामान्य दिनों में जब बच्चा बड़ा होता है तो पंडित जी के पास पिताजी लेकर पहुंचते हैं और कहते हैं कि बच्चा पढ़ नहीं रहा है तब पंडित जी पंचाग निकालकर कहते हैं कि इसे कनागत में त्रयम्बकेश्वर लेकर चले जाओ और इसकी कालसर्प दोष पूजा करा लो नहीं तो यह बच्चा 20 साल फेल होगा, तो मैं सोनिया गांधी जी को सलाह दूंगा कि जो आपका लाड़ला है इसकी कनागत में त्रयम्बकेश्वर जाकर कालसर्प दोष की पूजा करा लें।
उन्होंने कहा कि अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी बोलते हैं कि हिंदुस्तान में सिक्खों पर अत्याचार हो रहे हैं, यह सब सुनकर हिंदुस्तान के सिक्ख भौचक्के रह गए, जिस सिक्ख धर्म की स्थापना ही हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए हुई है। उन्होंने कहा कि गुरूगोविंद सिंह के बेटों ने हिंदू धर्म की जय बोलते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसकी दादी, जिसकी कांगे्रस ने सन् 1984 में राजीव गांधी की हत्या हुई तो भारत में गली-गली में सिक्खों की गर्दनें काटी गाईं। वो अत्याचार कांग्रेस अमेरिका में बोलती है कि हिंदुस्तान में सिक्ख अपने आपको डरा हुआ महसूस करता है। पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र भाजपा के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि राहुल गांधी उप्र के चुनाव में बोलते हैं कि अगर भाजपा के 400 सांसद आ गए तो भाजपा संविधान को खत्म कर देगी।
आज भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संदेश देना है कि यह वो ही कांग्रेस है जिसने संविधान की रचना करने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को आजादी के बाद 1952 में हुए चुनाव में हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, और पैसा और ताकत की दम पर बाबा साहेब को लोकसभा में नहीं आने दिया। डॉ. अंबेडकर जी को चुनाव हराने वाली काग्रेस कहती है कि भाजपा भारत के संविधान को खत्म कर देगी। पूर्व मंत्री एवं महाराष्ट्र भाजपा के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि अगर आज भारतीय जनता पार्टी नहीं होती तो सामाजिक न्याय मंत्रालय शुरू नहीं होती जिसमें सभी समाजों की न्याय की बात हो सकें।
आप सभी को पता होगा कि हिंदुस्तान के मंत्रिमंडल में अटलजी की सरकार बनने से पहले तक सामाजिक न्याय मंत्रालय नहीं हुआ करती थी, जब अटल जी प्रधानमंत्री बनें तो यह सामाजिक न्याय मंत्रालय शुरू हुई। उसी प्रकार अगर मोदी जी की सरकार नहीं बनती तो कश्मीर से 370 और 35 ए कभी नहीं हटती। जयभान सिंह पवैया ने कहा कि 370 हटने से पहले कश्मीर में स्वच्छताकर्मियों को इस शर्त पर रहने दिया जा रहा था कि आपको गंदगी साफ करनी पडे़गी और वोट नहीं डालने दिया जाएगा, लेकिन मोदी जी की सरकार आते ही स्वच्छताकर्मियों को पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला। ये वो कांग्रेस है जिसने जगजीवनराम व सीताराम केसरी को धक्का मारकर कांग्रेस से बाहर निकाल दिया था वह भाजपा पर आरोप लगा रही है कि यह भारत का संविधान खत्म कर देगी।
उन्होंने कहा कि हम गर्व से कहते हैं कि भारतीय जनता अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता उस पार्टी के कार्यकर्ता है जिस पार्टी का प्रधानमंत्री प्रयागराज के महाकुंभ में जाता है और तीन झाडू लगाने वाली बहनें और दो भाइयों को मंच के सिंहासन पर बैठाया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन पांचों के चरण परात मंे रखकर जेब से रूमाल निकालकर उनके चरणों को पोंछा और पैर धोने वाले पानी को अपनी आखों से लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा का अनुसूचित जाति मोर्चा बहुत महत्वपूर्ण है, महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि भाजपा ने वंचित भाइयों को शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। इसलिए अब हमारा काम है कि हम जनता को बताएं कि राहुल गांधी हिंदु समाज को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं, उनका काम है कि देश विरोधियों के गुरखों को अपने पास रखों और हिंदुओं के टुकडे-टुकडे करो, जातियों में बांट दो, जिससे एक दूसरे से घृणा हो जाए।
इस अवसर पर धरने को जिले के प्रभारी अरूण चतुर्वेदी, मोर्चाे के महामंत्रीमनीष राजौरिया, उपेंद्र बैस, अर्जुन जाटव, वर्षा सुमन, राजू सेंगर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री विनोद शर्मा, विनय जैन, कनवर किशोर मंगलानी, शुगर सिंह पवैया जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी, मोर्चा अध्यक्ष संतोष गोडयाले, गब्बर जाटव, दिनेश पर्चे, सुरेश सोलंकी, राजा खटीक, पोहप सिंह जाटव, दिनेश लोधी, अमन कोदड़, रंजीत नरवर, अर्जुन जाटव, संजय राज, रोहित चावड़िया, नरेंद्र यादव, अंशुमन, बालकिशन जाटव, नरेंद्र खत्री, सुनील नागले, सोनू वर्मा ,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments