G.NEWS 24 : जरूरत पड़ने पर कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह कर दिलायेंगे धनराशि : ऊर्जा मंत्री

असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के भी दिए निर्देश...

जरूरत पड़ने पर कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह कर दिलायेंगे धनराशि : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने घोसीपुरा, श्रीविहार, मानस विहार, रामगढ़, डीआरपी लाइन के पीछे एवं घोसीपुरा से जुड़ी बस्तियों की गलियों में घूमकर वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि कहाँ सीवर लाइन ठीक होनी है, कहाँ सड़क बननी है और कहाँ पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं। मंत्री श्री तोमर ने सोमवार की शाम प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर एवं नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ घोसीपुरा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर इन बस्तियों की बुनियादी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया। 

भ्रमण के दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, पार्षद अनिल सांखला व महेन्द्र आर्य सहित अन्य पार्षदगण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण भी मंत्री श्री तोमर के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव से कहा कि इन बस्तियों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सड़क, सीवर लाइन व स्ट्रीट लाइट का काम कराएँ। यदि बजट की कमी हो तो इसके जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराएँ, इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह कर मंजूर कराया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि नई सड़क का निर्माण व नई सीवर लाइन की स्वीकृति मिलने का इंतजार न करें, उससे पहले तात्कालिक रूप से सड़कों के गड्ढे भरवाकर मरम्मत करें और पुरानी सीवर लाइनों को साफ कराकर सुचारू करें। 

इस काम में देरी न हो। इससे पहले ऊर्ज मंत्री श्री तोमर ने घोसीपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में इन सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रीय निवासियों के साथ संवाद कर उनकी समस्यायें सुनीं। घोसीपुरा पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में रात के समय असमाजिक तत्वों के जमा होने की ओर क्षेत्रीय निवासियों द्वारा ध्यान आकर्षित किए जाने पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि यहाँ पर पुलिस चौकी स्थापित करें। उन्होंने कहा कि जब तक इस क्षेत्र में बहोड़ापुर, जनकगंज व इंदरगंज पुलिस थानों की सीमा का निर्धारण नहीं हो जाता है तब तक यहाँ पर नियमित पुलिस गश्त लगाएँ। 

साथ ही असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, जिससे असमाजिक तत्वों में खौफ कायम हो और यहाँ के निवासियों को कोई दिक्कत न आए। मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त श्री वैष्णव से कहा कि घोसीपुरा स्टेशन रोड़ सहित सत्यनारायण की टेकरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की पुख्ता व्यवस्था करें। साथ ही सत्यनारायण की टेकरी रोड़ का निर्माण भी कराया जाए। उन्होंने इस क्षेत्र की सीवर समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार तथा नगर निगम के सीवर, पेयजल, सड़क निर्माण एवं अन्य शाखाओं से संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments