G.NEWS 24 : SKV में दो दिवसीय समारोह साक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट का हुआ भव्य समापन

भारत और विदेश से मेजबान टीम सहित 18 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने लिया भाग...

SKV में दो दिवसीय समारोह साक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट का हुआ भव्य समापन

ग्वालियर। सिंधिया कन्या विद्यालय में दो दिवसीय समारोह साक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय मूट कोर्ट का भव्य समापन हुआ। यह समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ| इस प्रतिष्ठित दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत और विदेश से मेजबान टीम सहित 18 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने क्रमशः ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल,आईआईटीएम ग्लोबल स्कूल,एमजीडी गर्ल्स स्कूल, जयपुर,  मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली,प्रेसीडेंसी स्कूल, बैंगलोर, द राजकुमार कॉलेज, रायपुर,सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी,सनबीम स्कूल, लहरतारा, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर, द लॉरेंस स्कूल, लवडेल, द मान स्कूल, दिल्ली, द रॉयल एकेडमी, , भूटान, द संस्कार वैली, भोपाल, द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर,विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार, और सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के सहयोग से हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जे.आर मिड्डा उपस्थित थे। 

माननीय जे.आर मिड्डा ने 11 अप्रैल, 2008 से 7 जुलाई, 2021 तक दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। एक न्यायाधीश के रूप में, उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के मूल पक्ष के प्रभारी न्यायाधीश सहित कई न्यायालयों की अध्यक्षता की। उन्होंने आजीवन कारावास और मृत्युदंड के संदर्भों से संबंधित आपराधिक अपीलों की सुनवाई करने वाली एक खंडपीठ का भी नेतृत्व किया। न्यायमूर्ति मिड्डा ने दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायिक शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया और दिल्ली न्यायिक अकादमी में न्यायाधीशों के प्रशिक्षण की देखरेख की। न्यायमूर्ति मिड्डा ने तीन पुस्तकें लिखी हैं, जिनके नाम हैं, 2002 में सिविल प्रक्रिया संहिता में संशोधन, 2011 में मोटर दुर्घटना दावा संदर्भ - पहला संस्करण और 2012 में मोटर दुर्घटना दावा संदर्भ - दूसरा संस्करण। निर्णायक मंडल के रूप बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा, प्रोफेसर सोनिका बाजपेयी, प्रोफेसर श्रद्धा चौधरी और प्रोफेसर मैत्रेयी सिंह उपस्थित थे। 

प्रातः कालीन सत्र में सेमि फाइनल राउंड हुआ जिसमें अपने अद्भुत प्रदर्शन के बाद चार टीमें क्रमशः मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर , ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल तथा मान स्कूल, दिल्ली, सेमी-फाइनल में पहुँची। समस्त टीमों को इस राउंड में एक ह्य्पोथेटिकल केस दिया गया जिसमें एक लोकतांत्रिक राष्ट्र  रॉकीलैंड ने  शासन और सामाजिक उन्नति के लिए जेनरेटिव एआई का प्रयोग किया।  2030 में, रॉकीलैंड ने "रिकी एआईएम" जैसे परिपक्व एआई मॉडल को कानूनी अधिकार प्रदान करते हुए एआईएम अधिनियम पारित किया ।हालाँकि, 2032 में, सरकार ने एआईएम अधिनियम  के आधार पर एआई मॉडल को मान्य नहीं माना गया। रिकी एआईएम ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की। 

अनुच्छेद 19 के आधार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार सबको मिलना चाहिए। वर्तमान में रॉकीलैंड के सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है, जिसमें कानूनी सिद्धांत भारत के संवैधानिक कानूनों के अनुरूप हैं। याचिकाकर्ता( पेटिशनर ) ने  इस तथ्य पर बहस की कि अनुच्छेद 19 रिकी  ए.आई.एम के लिए होना चाहिए  और उनको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। उत्तरदाता (रेस्पोंडन) तर्क दिए कि अनुच्छेद 19 रिकी ए.आई.एम के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि वे नागरिक नहीं हैं और उनको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार नहीं है। समापन समारोह के लिए विद्यालय सभागार में मुख्य अतिथि का आगमन हुआ। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान किये गए। ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल तथा मॉडर्न स्कूल,बाराखंभा फाइनल राउंड में पहुँची। समस्त टीमों नेविभिन्न लॉ क्रमशः कोंस्टीटूशन ऑफ इंडिया के तहत आर्टिकल 21, आर्टिकल 19,  आर्टिकल 14 इंटरनेशनल कन्वेंशन में प्रयोग किये। 

तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि, डॉ. बरुआ, बीएमऐल मुंजाल टीम को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने जे.आर मिड्डा अपने उद्बोधन में कहा -“मैं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या, मैनेजमेंट तथा समस्त शिक्षकगण को बधाई देना चाहता हूँ कि उन्होंने मूट कोर्ट जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जो निश्चय ही छात्र- छात्राओं में क़ानून के प्रति सजगता बढ़ाएगा तथा उन्हें अपने करियर में वकील, जज आदि बनने के लिए प्रेरित करेगा। मैं समस्त टीमों के छात्र- छात्राओं को बधाई देता हूँ तथा आज वो यहाँ सीखकर जो जा रहे हैं वो उसे भविष्य में ज़रूर प्रयोग करें इसी कामना के साथ मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।" सिंधिया कन्या विद्यालय में इस कार्यक्रम की प्रभारी सुश्री उर्वशी पांडे हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या - श्रीमती निशी मिश्रा, उप प्राचार्या- श्रीमती गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर - श्रीमती शिवांगी सहाय तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था।

प्राचार्या निशि मिश्रा एवं मुख्य अतिथि डॉ. बरुआ द्वारा निम्नलिखित पुरूस्कार वितरित किये गए – 

  • विनर टीम (प्रथम) -  मॉडर्न स्कूल बाराखंभा, नयी दिल्ली 
  • मोस्ट परसुएसिव आर्गुमेंट- ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल
  • इनोवेटिव लीगल थिंकर- द रॉयल एकेडमी, भूटान 
  • द बेस्ट लीगल अनैलीसिस- सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर 
  • द बेस्ट प्रेजेंटेशन स्टाइल- लॉरेंस स्कूल, लवडेल ऊटी 
  • द बेस्ट रिसर्चर - सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर 
  • द बेस्ट स्पीकर-, राजकुमार कॉलेज, रायपुर 
  • द मोस्ट प्रोमिसिंग टीम - सनबीम स्कूल, लहरतारा, वाराणसी 
  • द बेस्ट टीम वर्क- द मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली
  • द बेस्ट मेमोरियल- ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल 
  • द बेस्ट डेलीगेशन- द रॉयल एकेडमी, भूटान 
  • थर्ड रनर अप- द मान स्कूल, दिल्ली 
  • सेकंड रनर अप- सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर 
  • फर्स्ट रनर अप- ग्वालियर गलोरी हाई स्कूल
  • विनर टीम (प्रथम) – द मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली

Reactions

Post a Comment

0 Comments