छात्रों की प्रतिभा का हुआ प्रदर्शन...
PIMR में स्पदन’ की तैयारियों को गति देने के लिए हुआ प्री-इवेंट !
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर में आयोजित वार्षिक उत्सव ‘स्पदन’ की तैयारियों को गति देने के लिए प्री-इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्पंदन 2024 के बैनर का अनावरण करना और छात्र-छात्रओं को आगामी उत्सव पर एक झलक प्रस्तुत करना था। छात्रों ने इस अवसर पर ग्रुप डांस और गायन जैसे सांस्कृतिक प्रदर्शन किए, जो उत्सव की भावना को और बढ़ा गए।
संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने बताया कि स्पन्दन हमारा वार्षिक महोत्सव है जो हर साल मनाया जाता है और मेगा महोत्सव का उद्देश्य संस्थान के छात्र एवं छात्राओं में इवेंट मैनेजमेंट स्किल्स को बढ़ाना होता है और उन्होंने यह बताया कि स्पन्दन के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रम छात्र एवं छात्राऐं खुद ही मैनेज करते हैं और हमारे संस्थान के फैकल्टी और स्टाफ मैबर्स उनको दिशा दिखाने का कार्य करते हैं।
संस्थान की सह-निदेशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि हर वर्श की तरह इस बार भी स्पन्दन महोत्सव पूरे हर्षाल्लास के साथ मनाया जाएगा इस बार इस वार्शिक महोत्सव में नये कार्यक्रमों को भी षामिल किया गया है जिसमें छात्र एवं छात्रों को नये अनुभव का एहसास होगा आज बैनर का उद्घाटन करके अन्ततः स्पन्दन की षुरुआत हो चुकी है। स्पदन 2024 के प्रायोजन डेक्थलॉन ने छात्रों के लिए आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया इस प्रतियोगिता ने छात्रों के बीच प्रतिस्पार्थक भावना को और बढ़ाया।
इस प्री इवेंट ने छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया जिससे वे आगामी उत्सव के लिए तैयार हो सकें और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। स्पदंन 2024 का यह आयोजन न केवल छात्रों के बीच समझ और सहयोग का बढ़ावा देगा बल्कि यह उनकी रचनात्मक और स्कील को भी निखारने का बेहतरीन अवसर साबित होगा। वार्षिक महोत्सव स्पन्दन की समन्यवक डॉ. स्नेहा राजपूत, डॉ. अभय दुबे और दीपशिखा चव्हाण प्री स्पन्दन के दौरान मौजूद रहीं तथा संस्थान के अन्य फैकल्टी तथा स्टाफ मैम्बर भी मौजूद रहे।
0 Comments