आयुक्त ग्वालियर संभाग के निर्देशानुसार सीएमएचओ ने...
फायर NOC प्रस्तुत न करने पर 27 अस्पतालों को दिया नोटिस !
ग्वालियर। जिला ग्वालियर में निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी रखे जाने के उद्देश्य से संभाग आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव को दिये निर्देश दिए थे कि ग्वालियर जिले की निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं हों, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सकें।
आयुक्त ग्वालियर संभाग के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव ने 4 टीमें गठित कर अस्पतालों का निरीक्षण करायाएवं फायर एन.ओ.सी. प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
जिसमें 127 अस्पतालों से एन.ओ.सी. कार्यालय में प्राप्त हो चुकी हैं एवं निरीक्षण किये जाने के उपरांत 27 अ्रस्पतालों के द्वारा अभी तक फायर एन.ओ.सी. उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिस कारण से निम्नानुसार 27 अस्पतालों को नोटिस जारी कर सात दिवस में एन.ओ.सी. प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया है अन्यथा की स्थिति में लाईसेन्स निरस्त किया जायेगा।
0 Comments