समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाली फिल्मों का प्रदर्शन...
MITS में हुआ तीन दिवसीय फिल्म फेस्ट 2.0 का शुभारंभ
ग्वालियर। माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की गल्र्स ग्रिवेंस और जेंडर सेंसिटाइजेशन सेल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फिल्म फेस्ट 2.0 का शुभारंभ किया गया। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने बताया कि यह फिल्म फेस्ट समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने वाली फिल्मों का प्रदर्शन करता है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डॉ. मंजरी पंडित के प्रेरणादायक शब्दों से हुआ।
डॉ. पंडित ने कहा इस तरह के आयोजनों से न केवल छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का भी कार्य करता है। फिल्म फेस्ट के पहले दिन दर्शकों को चुप चाप, इंद्रधनुष, और मेंस वल्र्ड जैसी शॉर्ट फिल्मों का आनंद लेने का मौका मिला। इन फिल्मों ने समाज के विभिन्न मुद्दों को प्रभावी ढंग से दर्शाया, और दर्शकों के बीच गहन चर्चा का कारण बने।
कार्यक्रम में लगभग 200 छात्रों की उपस्थिति ने उनके उत्साह की झलक पेश की, साथ ही विभिन्न विभागों के शिक्षकों की भी भागीदारी रही। कार्यक्रम समाज में जेंडर संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्ट में विभिन्न शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्रीज़ का प्रदर्शन किया जाएगा, जो युवाओं को जागरूक करने और प्रेरित करने का कार्य करेंगे।
0 Comments