G.NEWS 24 : संभागीय ITI में 30 सितम्बर तक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश जारी

प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक शीघ्र करें...

संभागीय ITI में 30 सितम्बर तक पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश जारी

ग्वालियर। संभागीय शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में मौजूदा शिक्षण सत्र के लिये रिक्त सीटों पर “पहले आओ-पहले पाओ” के सिद्धांत पर प्रवेश दिया जा रहा है। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक 30 सितम्बर तक ऑनलाइन पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर विभिन्न ट्रेड में रिक्तियां देखकर अपनी च्वॉइस ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं। साथ ही आवंटन पत्र निकालकर और आईटीआई में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 

संभागीय आईटीआई के प्राचार्य एमके आर्य ने बताया कि आईटीआई में 8वीं/10वीं के आधार पर कोपा (दृष्टि बाधित), स्टेनो (हिंदी/इंग्लिश), स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी आदि व्यवसायों एवं डीएसटी के अंतर्गत स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन, एवं टेक्नोलॉजी में प्रवेश लिया जा सकता है। 

जिसके लिये संस्था एवं व्यवसाय की प्राथमिकता क्रम का चयन 30 सितम्बर तक करना होगा। इसके बाद आवंटन पत्र निकालकर और आईटीआई में उपस्थित होकर प्रवेश लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये शासकीय आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments