G.NEWS 24 : AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव को लेकर दिया विवादित बयान

जुए में जीती थी पहली साइकिल...

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव को लेकर दिया विवादित बयान

मुरादाबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। शौकत अली ने मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान कहा कि मुलायम सिंह यादव जुआ खेलते थे और उन्होंने पहली बार जुए में साइकिल जीती थी, इसलिए साइकिल को अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह बना लिया। 

इस बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है, खासकर उस समय जब उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। शौकत अली ने इस मौके पर कांग्रेस और भाजपा पर भी तीखे हमले किए। गौरतलब है कि आगामी उपचुनावों में एआईएमआईएम ने हिस्सा लेने की घोषणा की है।

इसके साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद के बीच गठबंधन की संभावना भी जताई जा रही है। यदि यह गठबंधन होता है, तो यह समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वोट बैंक को बड़ा झटका दे सकता है और यूपी की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत हो सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments