तीन की स्थिति गंभीर...
श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को ट्रक ने कुचला 7 की मौत
दमोह-कटनी स्टेट हाईवे के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में मंगलवार को बांदकपुर जा रहे एक परिवार के ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में पांच लोग एक ही परिवार के हैं। मृतकों के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए जबलपुर भेज दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार शोभानगर निवासी गुप्ता परिवार के लोग घर के ऑटो में सवार होकर बांदकपुर में जागेश्वरनाथ के दर्शन करने जा रहे थे।
इसी दौरान एक ट्रक एमपी 34 जेड सी 5374 के चालक ने ऑटो को टक्कर मारते हुए कुचल दिया और ऑटो में सवार सभी लोग ट्रक के नीचे दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस के साथ कलेक्टर और एसपी के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ऑटो को बाहर निकाला गया। साथ ही ट्रक के नीचे दबे लोगों को तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और तीन की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है।
साथ ही पायलट और फॉलो वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि दमोह से जबलपुर तक के मार्ग में कोई बाधा न आए और एम्बुलेंस सही समय पर घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच सके और घायलों का इलाज शुरू हो सके। सूचना मिलते ही सागर कमिश्नर वीरेंद्र रावत और आईजी प्रमोद वर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मरने वालों में पांच लोग राकेश गुप्ता के परिवार के सदस्य हैं, जिनमें राकेश भी शामिल हैं। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें साक्षी पिता राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश पिता रामचरण गुप्ता, गायत्री गुप्ता, शिवा गुप्ता, महेंद्र गुप्ता और ऑटो चालक आलोक गुप्ता भी शामिल हैं।
घायलों में मोहित पिता राकेश गुप्ता, गीता पति राजेश गुप्ता और भारती गुप्ता पति राकेश निवासी बिलासपुर शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर जिले के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) भयंकर शराब के नशे में पाया गया है। पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। फिलहाल केवल उसके नाम और उसके गांव की जानकारी मिल पाई है। घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments