G.NEWS 24 : बांग्लादेश-भारत क्रिकेट मैच के विरोध में 6 अक्टूबर को हिन्दू महासभा कराएगी "लश्कर बंद" !

29 को युवक हिंदू महासभा का जिला सम्मेलन होगा...

बांग्लादेश-भारत क्रिकेट मैच के विरोध में 6 अक्टूबर को "लश्कर बंद" !

ग्वालियर। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि 16 सितंबर को ईद जुलूस के दौरान मध्य प्रदेश के अनेक शहरों में फिलिस्तीन झंडे के साथ राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए। 17 सितंबर को ग्वालियर में सागरताल के सामने बने ताल पर हिंदुओं के प्रथम आराध्य भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन के दौरान अनादर किया गया। श्री गणेश जी की प्रतिमाएं रात भर विसर्जित नहीं हो सकी। सुबह 7:00 बजे तक जिला प्रशासन की लापरवाही से विसर्जन असम्मानजनक तरीके से किया गया। ग्वालियर चंबल संभाग की सबसे बड़ी श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष एवं रूद्र मंडल के संस्थापक लोकेश शर्मा के साथ श्रद्धालु गए। भगवान श्री गणेश का अपमान करने वालों का लोकेश शर्मा एवं श्रद्धालुओ के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। सीएसपी नागेंद्र सिंह के द्वारा जिला अध्यक्ष को बुलाकर सर में डंडा मारा और उनके साथियों को भी लाठियां मारी गई। 

जबकि कुछ ही समय पूर्व ब्रेन ट्यूमर के दौरान आप्रेशन के दौरान साठ टांके सिर में लगें थे।उन पर अपराधी प्रकरण दर्ज किए गए। हिंदुओं के पितृपक्ष पर ग्वालियर के प्रमुख वीर सावरकर सरोवर पर ग्वालियर के इतिहास में पहली बार पितरों के तर्पण करने के लिए व्यवस्था नहीं की गई । उसे ताला लगाकर बंद कर दिया गया। भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र बीसीसीआई के अध्यक्ष होने के कारण ग्वालियर में बांग्लादेश एवं भारत के बीच क्रिकेट मैच करने के लिए जिला प्रशासन को कठपुतली बनाया गया ।और उसका विरोध करने वाले हिंदू महासभा पर तरह-तरह की यातनाऐ दी गई। 23 सितंबर को हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बेहद बैठक में निर्णय लिया गया है कि 6 अक्टूबर को मैच क्षेत्र "लश्कर" क्षेत्र को  दोपहर  1:00 बजे तक पूर्णता बंद रखा जाएगा इस बंद से अस्पताल सब्जी एवं दूध की आवश्यक चीजों को मुक्त रखा गया है।

युवक हिंदू महासभा का जिला सम्मेलन 29 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे हिंदू महासभा भवन दौलतगंज में करने का निर्णय लिया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में यदि हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान हो तो हिंदूओं चुप रहो वरना लोकेश शर्मा पर लगाए गए अपराधी प्रकरण जैसे अपराधी प्रकरण आप पर भी लगा दिए जाएंगे। इसलिए हिंदू महासभा सनातन धर्म की रक्षार्थ अपने सिद्धांत और विचारों के अनुकूल लोकतंत्र में दिए गए अधिकारों के तहत विरोध प्रकट कर रही है मैच के विरोध की  घोषणा हिंदू महासभा भवन में 14 अगस्त को मैच का घोषणा करते ही जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा, डॉ जयवीर भारद्वाज, अर्चना सिंह चौहान ने उसी दिन कर दी गई थी। 

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार तिरुपति बालाजी में लड्डुओं प्रसाद के साथ जो कांड सामने आया है उससे लाखों में हिंदू करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आजाद हुआ है 3 तन लड्डुओं को तिरुपति से अयोध्या में भगवान श्रीराम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के समय मनाया गया था इस सब के दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा संभागीय महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान, श्याम श्रीवास्तव, आनंद माहौर,भूपेंद्र नामदेव विक्रम भगत रामकिशन राठौर, धर्मेंद्र बरेलिया, निहाल सिंह सुरोजिया, प्रदीप नामदेव आशीष चौहान देवेंद्र नामदेव नितिन करोसिया शनि अष्टैया,आदित्य भार्गव एडवोकेट, मुकुंदा अग्रवाल,सुधा पाल, विमलेश देवी, गुड्डन बाथम, सहित अनेक उपस्थित थे। संचालन आनंद माहौर ने किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments