G.NEWS 24 : स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 450 से अधिक सफाई मित्रों को मिला लाभ

आवश्यकता होने पर दवाई भी वितरित की गई...

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 450 से अधिक सफाई मित्रों को मिला लाभ

ग्वालियर। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर निगम के सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शहर के विभिन्न अस्पतालों में किया गया तथा उन्हें दवायें वितरित की गईं  तथा उनको समझाइश दी गई कि स्वच्छता अपनाकर तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही बीमारियों के इलाज पर होने वाला खर्चा बचाकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिवार के विकास पर खर्च कर सकते हैं।  

नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत बाल भवन में सफाई मित्रों के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 450 से अधिक सफाई मित्रों ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ लिया। 

स्वास्थ्य शिविर के दौरान सफाई मित्रों की आंखों की जांच, वीपी, सुगर, टीवी, फेफड़ों एवं ब्लड की जांचे की गई तथा आवश्यकता होने पर दवाई भी वितरित की गई। इसके साथ ही आवाड पुरा संजीवनी क्लिनिक में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इस अवसर पर जेडएचओ विजय कुमार, डब्ल्यूएचओ अरुण खरे, अशोक कुमार, हेमराज चौहान आदि उपस्थित रहे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments