जलकर वसूली अभियान के तहत...
निगम के पीएचई अमले ने वसूला 3,32,000 रूपये से अधिक का जलकर
ग्वालियर। नगर निगम के पीएचई अमले द्वारा अभियान चलाकर जलकर वसूली की जा रही है। जिसके तहत आज मंगलवार को सभी वार्डों में अभियान चलाकर 3 लाख 32 हजार 899 रूपये जल कर वसूल किया गया तथा 35 जल कनेक्शन काटे एवं 29 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए गए। उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार सभी वार्डों में जलकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत जल प्रदाय संधारण उपखंड 4 के अंतर्गत सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य के निर्देशन में 71 हजार 930 रूपये जलकर वसूला गया, 52 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए तथा 9 अवैध कनेक्शन काटे एवं 9 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए। जल प्रदाय संधारण उपखंड 3 मुरार के सहायक यंत्र एपीएस भदौरिया के निर्देशन में 1 लाख 34 हजार 671 रूपये जलकर वसूल किया गया। 5 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए तथा 4 कनेक्शन काटे एवं 9 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए। जल प्रदाय संधारण उपखंड पूर्व में सहायक यंत्री महेन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में 38 हजार 128 रूपये जलकर वसूला गया। 10 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए तथा 8 कनेक्शन काटे गए एवं 6 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए गए।
जल प्रदाय संधारण उपखंड पश्चिम 01 के सहायक यंत्री केसी अग्रवाल के निर्देशन में 39 हजार 625 रूपये का जलकर वसूला गया। 9 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए तथा 6 कनेक्शन काटे गए एवं 3 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए गए। जलप्रदाय संधारण उपखण्ड पश्चिम 02 के सहायक यंत्री प्रवीण दीक्षित के निर्देशन में 48 हजार 545 रूपये का जलकर वसूला गया। 15 अवैध कनेक्शन चिन्हित किए गए तथा 8 कनेक्शन काटे एवं 5 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए गए।
0 Comments