राशन कार्ड से कट जाएगा नाम...
31 अक्टूबर तक नहीं करवाई e-kyc तो अगले महीने से नहीं मिलेगा राशन !
भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश के कई लोगों को मिलता है. जिनमें ज्यादातर गरीब जरूरतमंद लोग शामिल होते हैं. नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत भारत सरकार इन गरीब जरूरतमंद लोगों को बेहद कम दर पर राशन मुहैया करवाती है. सरकार की कम कीमत पर राशन योजना का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी होता है. इसी से लोगों की पात्रता होती है. लेकिन सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. 1 नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा. चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना यानी नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाना जरूरी है. खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय की ओर से इसे लेकर पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी. लेकिन बावजूद इसके अब तक बहुत से राशन कार्ड धारक ऐसे हैं. जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर ई केवाईसी के लिए डेट लाइन तय की गई है. यानी अगर कोई राशन कार्ड धारक 31 अक्टूबर तक भी ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करता. तो उसे अगले महीने का राशन नहीं मिलेगा. ऐसे राशन कार्ड धारकों के नाम भी राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे. बिना ई केवाईसी वाले राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे. इसके बाद इन लोगों को सरकार की राशन स्कीम का लाभ नहीं मिल पाएगा.
राशन कार्ड ई केवाईसी को लेकर लोगों के मन में सवाल आ रहा है. आखिर सरकार ई केवाईसी क्यों करवा रही है. दरअशल राशन कार्ड में अभी भी बहुत से ऐसे लोगों के नाम दर्ज हैं. जो राशन कार्ड पर फ्री राशन लेने की स्कीम के पात्र नहीं है. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है. जिनकी मृत्यु हो चुकी है. लेकिन अभी भी उनके नाम राशन कार्ड से काटे नहीं गए. अब सभी राशन कार्ड धारकों को यानी एक परिवार के राशन कार्ड में जितने भी लोगों के नाम उसमें दर्ज है. उन सब को ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए वह अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग की दफ्तर जा सकते हैं. कोई सदस्य अगर ई केवाईसी नहीं करवाता तो उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा.
0 Comments