G.NEWS 24 : 2 लाख से अधिक शिक्षकों को जल्द मिलेगा चौथे समयमान वेतनमान का लाभ !

सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति मिली...

2 लाख से अधिक शिक्षकों को जल्द मिलेगा चौथे समयमान वेतनमान का लाभ !

प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 2 लाख से ज्यादा शिक्षक लगातार समयमान वेतनमान की मांग कर रहे थे जो अब पूरी होती दिख रही है। दरअसल प्रदेश के शिक्षकों को मोहन सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाने वाले सहायक शिक्षका, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्रिंसिपल तक को इसका लाभ मिलेगा। चौथे समयमान वेतनमान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति मिल गई है।

इसके बाद विभाग ने इसे वित्त विभाग की मंजूरी के लिए भेज दिया है। चौथा समयमान वेतनमान बढ़ने से प्रदेश के शिक्षकों का वेतनमान 3 हजार रुपए तक मासिक बढ़ जाएगा. मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर ने 'सरकार की इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि संघ इसको लेकर पिछले दिनों ज्ञापन दिया गया था। 4 अप्रैल को संचालक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी किए गए आदेश में इन्हें इस दायरे से बाहर कर दिया गया था। कई विभागों के कर्मचारियों को इसका लाभ पहले ही मिलने लगा है। सरकार के निर्णय लेने के बाद प्रदेश के शिक्षकों को भी हर माह 3 हजार रुपए का हर माह वेतनमान में लाभ होगा।

कर्मचारी संगठनों द्वारा समयमान वेतनमान को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही है. इसको लेकर विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने इस मांग को मानते हुए सभी विभागों के कर्मचारियों को इसका लाभ दिए जाने के आदेश दिए थे। इसमें कहा गया था कि 35 साल की सेवा पूरी होने पर कर्मचारियों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाएगा. इसके बाद वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे और कुछ विभागों को छोड़ बाकी विभागों के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने लगा था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments