G News 24 : महापौर डॉ. सिकरवार ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश !

 महापौर लोकमंत्रणा में आए हितग्राहियों की समस्याएं सुनी और ...

महापौर डॉ. सिकरवार ने समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश !

ग्वालियर . महापौर लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। उक्ताश्य के निर्देश महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने महापौर लोकमंत्रणा में संबंधित अधिकारियों को दिए। लोकमंत्रणा में उपनेता सत्ता पक्ष मंगल भैया योगेन्द्र, मेयर इन काउंसिल के सदस्य अबधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर लोकमंत्रणा के दौरान महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शासन की विभिन्न योजनाओं में लाभ पाने वाले हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किए। जिसमें देवेन्द्र राठौर निवासी अजयपुर, ठाकुरदास निवासी छावनी क्षेत्र मुरार एवं जगदीश निवासी काशीपुरा मुरार को मजदूरी कार्ड वितरित किए गए। 

महापौर लेकमंत्रणा में वार्ड 19 न्यू रचना नगर गोले का मंदिर निवासी श्रीमती किरन देवी ने अपना आवेदन देते हुए अवगत कराया कि रामनरेश भदौरिया द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण कर घर की सिडिया बना ली हैं, जिस कारण कॉलोनी वासियों को निकलने मंे काफी परेशानियों को सामना करना पड रहा है। आवेदिका ने उक्त अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए संबंधित क्षेत्राधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के लिए महापौर डॉ. सिकरवार ने निर्देशित किया। 

वार्ड 28 इन्द्रा नगर कुबेर आश्रम थाटीपुर निवासी अरविंद चतुर्वेदी ने अपना आवेदन देते हुए बताया कि  मनीष शर्मा द्वारा शासकीय नाले पर मकान की दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है जिस कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। आवेदक ने नाले से अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर डॉ. सिकरवार ने भवन अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 61 दुर्गापुरी बडागांव पुलिस चौकी के पीछे मुरार निवासी मनीष शिवहरे ने आवेदन देते हुए बताया कि सालिगराम कांकर द्वारा अवैध रूप से आम रास्ते पर भैंस, गाय और कुत्ता बांधा जा रहा है जिससे आमजन को निकलने में कुत्ते से भय बना रहता है। 

आवेदक ने उचित कार्यवाही किए जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया।  जिस पर सुनवाई करते हुए महापौर ने मुख्य स्वच्छता अधिकारी ग्रामीण को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। महापौर लोकमंत्रणा में अन्य आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त आवेदनों के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments