G News 24 : मुरैना में अन हाईजानिक तरिके से गंदगी के बीच गुड़ बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा !

 खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सील कर दी फैक्ट्री...

मुरैना में अन हाईजानिक तरिके से गंदगी के बीच गुड़  बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा !

मुरैना। मुरैना के जौरा रोड पर खाद्य विभाग की टीम ने एक गुड़ बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मार कार्रवाई की। टीम को यहां तमाम तरह की अनियमितताएं मिली। अन हाईजानिक तरिके से गंदगी के बीच गुड़ तैयार किया जा रहा था इसके चलते टीम ने सैंपल लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया है।

खाद्य विभाग के अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि गुड़ व्यापारी पुनीत गर्ग द्वारा लंबे समय से नकली गुड़ बनाने का काम किया जा रहा था। इस बात की खबर जब उनको लगी तो उन्होंने तुरंत फैक्ट्री पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में  गुड़ बनाने का सामान तथा कच्चा गुड़ पकड़ा है।

अवनीश गुप्ता ने बताया कि व्यापारी पुनीत गर्ग के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस भी नहीं है। वह लंबे समय से बिना लाइसेंस के गुड का उत्पादन कर रहा था। खाद्य अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर बड़ी गंदगी के बीच में गुड़ बनाने का काम चल रहा था। जैसे ही उनके द्वारा छापा मारा गया पूरी फैक्ट्री के कारीगरों में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गुड़ बनाने वाली फैक्ट्री से 25 क्विंटल गुड़, 200 बोरी शक्कर, सहित अन्य सामान बरामद किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments