जलभराव से हुए हादसे में मृतक के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता दी...
सेवक बनकर शिविर में बिताई ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रात !
ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तोमर एक सच्चे सेवक की तरह अति वारिश के चलते जलभराव में राहत कार्य करते हुए दिखाई दिए । उन्होंने ग्वालियर -15 विधानसभा क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर राहत और बचाव कार्य के जरिए अपनी भूमिका निभाई, तो जलभराव से प्रभावित परिवारों के भोजन और दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराकर एक जन प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वहन किया।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार की रात्रि सर्वाधिक जलभराव से प्रभावित घुम्मकड़ आदिवासी मलिन बस्ती के पीएचई कॉलोनी स्थित नौ महिला शासकीय प्राथमिक विद्यालय में संचालित राहत शिविर के शिविरार्थियों के बीच बिताएंगे। इससे पहले खुद ऊर्जा मंत्री ने शिविरार्थियों के भोजन और दैनिक उपयोग की वस्तुओं के अलावा उनके रहने और विश्राम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर में अति वारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हुई है, इससे निपटने के लिए ग्वालियर में राहत शिविर बनाये गये हैं और आपका यह सेवक पीएचई कॉलोनी स्थित नोमहिला शासकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम करेगा। इस राहत शिविर में भोजन बिस्तर के साथ दैनिक जीवन यापन की पूर्ण व्यवस्था है।
जलभराव से हुए हादसे में मृतक के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता दी
ग्वालियर उप नगर में अति वर्षा के कारण बहोड़ापुर स्थित इन्दिरा नगर में पानी में डूबने से 60 वर्षीय श्री सीताराम साहू की असामायिक मौत पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बुधवार को घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा जताते हुए सांत्वना दी।
उल्लेखनीय है कि उप नगर ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में अति वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति में नाले के समीप हादसे से इन्दिरा नगर निवासी 60 वर्षीय श्री सीताराम साहू की मृत्य हो गई थी। इस दुःखद घटना की जानकारी मिलने पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तत्काल मौके पर पहुँचे और शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही मृतकों के परिजनों को राज्य शासन के राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।
0 Comments