G News 24 : सोचा था कि मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन का नामांतरण इतनी जल्दी हो जायेगा !

 सायबर तहसील बन जाने से हो गई तमाम परेशानियां :मुकेश परिहार

सोचा था कि मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन का नामांतरण इतनी जल्दी हो जायेगा !

ग्वालियर।  मैंने ग्राम धनेली में जमीन खरीदी थी, जिसका मेरे नाम नामांतरण सायबर तहसील द्वारा कर दिया गया है। इसके लिये न तो मुझे पटवारी के चक्कर लगाने पड़े और न ही तहसील के । मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई सायबर तहसील योजना का जनता को बहुत लाभ मिल रहा है, इसके लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को बहुत-बहुत धन्यवाद । ऐसी योजनायें आगे भी आती रहें और जनता को लाभ मिलता रहे। 

यह कहना है मुरार तहसील के ग्राम धनेली निवासी मुकेश परिहार का । मुकेश परिहार कहते हैं कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे द्वारा खरीदी गई जमीन का नामांतरण इतनी जल्दी हो जायेगा। नामांतरण के लिये मेरे द्वारा कोई प्रयास भी नहीं किए गए। सायबर तहसील योजना ने जमीन या भू-खण्ड खरीदने वालों के लिये नामांतरण का काम अत्यंत आसान बना दिया है। मुकेश अपनी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं। जबसे उनकी जमीन का नामांतरण हुआ है, तब से वे सायबर तहसील की खूबियाँ गिनाते रहते हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments