इजरायल अपने दुश्मनों को एक-एक करके ठिकाने लगा रहा है....
लेबनान में इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास कमांडर फतेह शेरिफ ढेर !
इजरायल के लेबनान में हवाई हमले जारी हैं. इन हमलों में इजरायल ने हमास के लेबनान ब्रांच के कमांडर फतेह शेरिफ को ढेर कर दिया. इजरायली एयरफोर्स ने यह जानकारी दी है. इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार (30 सितंबर) को कहा कि उसने एक हमला किया, जिसमें हमास की लेबनान शाखा के प्रमुख फतेह शेरिफ का सफाया हो गया.
आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि हमला तड़के सटीकता के साथ किया गया. शेरिफ आज दक्षिणी लेबनान के शहर टायर में अल-बास शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारा गया. शेरिफ न केवल लेबनान में आतंकी गतिविधियों के समन्वय की देखरेख करने वाला हमास में एक महत्वपूर्ण शख्स था, बल्कि उसने हमास को हिजबुल्लाह के गुर्गों से जोड़ने में भी भूमिका निभाई थी.
'खतरा पैदा करने वालों का होगा खात्मा'
बयान के मुताबिक, आई़डीएफ और आईएसए ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ काम करना जारी रखेंगे जो इजरायल के नागरिकों के लिए खतरा पैदा करता है. इजरायल का मानना है कि शेरिफ की गतिविधियां भर्ती प्रक्रिया से लेकर हथियारों के अधिग्रहण तक फैली हुई थीं. आईडीएफ ने बताया, शेरिफ ने यूएनआरडब्ल्यूए (संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी) के सदस्य के रूप में दोहरी भूमिका निभाई, जहां उसने लेबनान में यूएनआरडब्ल्यूए शिक्षक संघ के प्रमुख के रूप में भी काम किया.
शेरिफ की राजनीतिक गतिविधियों की हो रही थी जांच
वहीं, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने पुष्टि की है कि लेबनान में हमास नेता फतेह शेरिफ को UNRWA ने नियुक्त किया था. हालांकि, ये भी कहा गया कि शेरिफ की राजनीतिक गतिविधियों की जांच की जा रही थी.
0 Comments