सोमनाथ एक्सप्रेस के पायलट ने दानापुर एक्सप्रेस के पायलट को पटाखे फोड़कर किया अलर्ट...
रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर फंसा ट्रैक्टर,पटाखे फोड़कर किया अलर्ट,रोकनी पडी रेल !
नर्मदापुरम। सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त पटरी का फंस गया। सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन रोकनी पड़ गयी। एक लोको पायलट ने दूसरे ट्रेन के लोको पायलट को अलर्ट कर दिया। एक किमी पहले पटाखे चलाये। दूसरे ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया गया। इसमें लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। मामले की जांच के लिये कमेटी गठित कर दी गयी है। घटना सोमवार की सुबह पश्चिम मध्यरेलवे के जबलपुर मण्डल में बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच की है।
सुबह लगभरग 10 बजे ट्रेन नम्बर 22937 सोमनाथ एक्सप्रेस अप ट्रैक पर इटारसी से जबलपुर जा रही थी। बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच लोको पायलट को बीच में डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर पटरी क्रॉस करते दिखा। यह देखकर लोको पायलट ने रफ्तार कम करते हुए ट्रेन रोक दी। गार्ड ने गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को सूचना दी। स्टाफ ने उतर कर देखा तो चालक अपना ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये। अधिकारियों ने डाउन और अपलाइन ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका। रेलवे के अधिकारी भी जांच के लिये घटनास्थल पर पहुंचे।
जिस ट्रैक पर ट्रैक्टर, उस पर आने वाली थी दूसरी ट्रेन
जिस डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसा था, उसी पर कुछ देर बाद ट्रेन नंबर 20934 दानापुर उधना एक्सप्रेस आने वाली थी। इस पर सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए एक किलोमीटर पहले ही ट्रैक पर पटाखे लगाए। पटाखे फूटने से दानापुर उधना एक्सप्रेस का लोको पायलट अलर्ट हो गया। उसने पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
0 Comments