G News 24 : नवादा में अति-दुखद व गंभीर घटना,दबंगों ने 80 दलितों के घर फूंक डाले !

 सोई हुई है बिहार सरकार... 

नवादा में अति-दुखद व गंभीर घटना,दबंगों ने 80 दलितों के घर फूंक  डाले !

बिहार के नवादा में दलित बस्ती में दबंगों ने आग लगा दी. 80 दलितों के घर फूंक  डाले। इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस मामले को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है.  इस पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई.

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर है। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे।"

उधर राहुल गांधी ने कहा कि नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है.अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए.भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं - भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं.

बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए.

Reactions

Post a Comment

0 Comments