अभी तिघरा का वाटर लेवल 739.35 फ़ीट रखा जा रहा है,...
तिघरा डैम का वर्तमान लेवल स्थिर बनाए रखने के लिए सभी 7 गेट 4 फीट तक खोले गए !
ग्वालियर। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए एवं तिघरा बांध के जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा के कारण , तिघरा बांध के बढ़ते जलस्तर को स्थिर रखने के लिए बुधवार को सुबह 10:00 बजे तिघरा बांध के सात गेटो को 4 फीट (प्रत्येक) खोलकर लगभग 12500 क्यूसेक जल की निकासी की जाएगी ।उक्त जल सांक नदी में छोड़ा जाएगा ।
इससे पूर्व सांक नदी के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को सतर्क रहने व नदी किनारे न जाने हेतु सूचित किया जाता है। जिला ग्वालियर के प्रभावित क्षेत्र ग्राम तिघरा, ग्राम कैथा, ग्राम तालपुरा, ग्राम महिदपुर, ग्राम पृथ्वीपुर, ग्राम कुलैथ, ग्राम अगरा भटपुरा, ग्राम दुगनावली व ग्राम तिलघना । जिला मुरैना के प्रभावित क्षेत्र ग्राम पहाड़ी, ग्राम जखौदा, व ग्राम बामोर।
0 Comments