G News 24 : सीईओ इच्छित गढ़पाले से होगी 6.60 लाख रुपयों की वसूली !

 लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ओमहरी शर्मा ने लिखा पत्र...

सीईओ इच्छित गढ़पाले से होगी 6.60 लाख रुपयों की वसूली !

मुरैना। जिला पंचायत सीईओ डाॅ. इच्छित गढ़पाले मुरैना से पहले ग्वालियर के अपर कलेक्टर थे। ग्वालियर में मिले बंगले को उन्होंने 22 महीने बाद भी खाली नहीं किया है, इसलिए ग्वालियर पीडब्ल्यूडी विभाग ने उन पर छह लाख साठ हजार रुपये की वसूली निकाली है। ग्वालियर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यपालन यंत्री ओमहरी शर्मा ने मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को पत्र लिखा है।

इस पत्र में कहा गया है, डाॅ. इच्छित गढ़पाले 02 नवंबर 2022 को ग्वालियर से मुरैना के लिए कार्यमुक्त हो गए थे, लेकिन ग्वालियर आरसी रोड स्थित बंगला क्रमांक 31 को उन्होंने अब तक खाली नहीं किया है।

इस बंगले पर अभी भी जिपं सीईओ डाॅ. गढ़पाले का कब्जा है, इसलिए उन पर शासन के नियमों के अनुसार बंगले के किराए के एवज में 30 हजार रुपये प्रति महीने के हिसाब से 6.60 लाख रुपये का जुर्माना तय किया गया है।

ग्वालियर पीडब्ल्यूडी ईई ने अपने पत्र में मुरैना कलेक्टर अस्थाना से यह भी अनुरोध किया है, कि वह डाॅ. गढ़पाले से ग्वालियर के बंगले को रिक्त करवाने के लिए कहें और उसने 6.60 लाख रुपये की वसूली कर उसके वाउचर की प्रति उक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments