एलन मस्क की मां सोती है गैराज में गद्दे लगाकर...
न बंगला, न महल, किराए के 2BHK फ्लैट में रहता है दुनिया का सबसे अमीर शख्स-एलन मस्क!
दुनिया के सबसे अमीर शख्स की जब भी चर्चा होती है, अपने आप ही जुंबा पर एलन मस्क का नाम आ जाता है. 252.5 अरब डॉलर यानी 2,11,93,27,18,75,000 रुपये की संपत्ति के मालिक एलन मस्क भले ही दौलत के राजा हो, लेकिन उनकी इफस्टाइल देखकर आप दंग रह जाएंगे. अरबपति एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति है, जिससे वो चाहे कितने बंगले बनवा लें, महल खरीद लें,
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे रईस शख्स एक किराए के मकान में रहता है. अरबपति एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति है, जिससे वो चाहे कितने बंगले बनवा लें, महल खरीद लें, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे रईस शख्स एक किराए के मकान में रहता है.
टेस्ला, ट्विटर (अब X) और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क न तो किसी बंगले में रहते हैं और न ही किसी महल में. मस्क जिस घर में रहते हैं, उस घर की एक तस्वीर अब सामने आई है. घर की तस्वीरों को देख लोग दंग रह गए. दो कमरे के मकान में रहने वाले मस्क के घर की तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वहां दुनिया का सबसे रईस इंसान रहता है. 50 हजार डॉलर कीमत वाले एक टू बेडरूम का घर मस्क का ठिकाना है. एलन मस्क की जीवनी लिखने वाले लेखक वॉल्टर इसाकसन ने उस घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की थी.
एलन मस्क ने साल 2020 में अपनी 5 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी बेच दी थी. हाल ही में उन्होंने कैलिफॉर्निया के हिल्सबोरो स्थित अपना आखिरी घर भी करीब 32 मिलियन डॉलर में बेच दिया. अपने आलीशान घरों को बेचकर मस्क टेक्सास के बोका चिका स्थिति एक किराए के मकान में रहते हैं, जो घर उन्होंने स्पेसएक्स से किराए पर लिया है. खुद मस्क से इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनके घर की कीमत सच में 50 हजार डॉलर है.
जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, वो एलन मस्क के घर के किचन और लिविंग एरिया का है. किचन में एक फ्रीज, कॉफी मशीन, कुर्सी पर टेस्ला की प्लेड मोड वाली जैकेट टंगी है. लिविंग रूम में कोई लग्जरी आइटम नहीं दिख रहा. एक कॉफी टेबल है, जिसपर बैठकर मस्क फोन कॉल्स करते हैं. वहीं डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस घर में मस्क ने बच्चों के खेलने के लिए एक रॉकेट शेप्ड प्लेहाउस भी बनाया है.
0 Comments