G News 24 : विराजने से पूर्व श्रीगणेश की 25 फुट ऊंची प्रतिमा जर्जर सड़क के कारण गिरकर हो गई खंडित !

 शहर की अतिक्रमण वाली और जर्जर सड़कों चलना हुआ दूभर...

विराजने से पूर्व श्रीगणेश की 25 फुट ऊंची प्रतिमा जर्जर सड़क के कारण गिरकर हो गई खंडित !

ग्वालियर। शहर की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा गडढे में आकर गिर गई है। बार-बार शहर की जर्जर सड़कों की खबरें प्रकाशित होने के बाद निगम प्रशासन ने इस ओर कतई ध्यान नहीं दिया, जिस कारण स्थापित होने वाली शहर की बड़ी गणेश प्रतिमा खल्लासीपुरा में गिर गई।जबकी निगम कमिश्नर ने सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए थे. 

यह प्रतिमा गणेश चतुर्थी पर अपने स्थापना स्थल के लिये निकली थी। प्रतिमा इतनी बड़ी थी कि धीरे-धीरे तारों को हटाते हुये गडढे देखते हुये आगे भक्त ले जा रहे थे। लेकिन आज रात्रि खल्लासीपुरा पर यह एक गडढे में आकर गिर गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

प्रतिमा गिरने के बाद श्रद्धालुओं में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़कों की हालत कितनी खराब है यह अब सबके सामने है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ-साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह भी मौके पर पहुंचे और आयोजन करताओं को नई मूर्ति के लिए आर्थिक सहयोग दिया। वहीं कांग्रेस नेता सुनील शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और इस घटना पर चिंता जताई।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments