G News 24 : 1710 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बन रहे महासेतु के ‘स्पैन’ ने ली जलसमाधि !

 नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट की हिली नींव...

1710 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बन रहे महासेतु के ‘स्पैन’ ने ली जलसमाधि !

पटना।  बिहार के गंगा नदी पर बन रहे बख्तियारपुर-तेजपुर महासेतु का स्पैन गिर गया. इस स्पैन की कीमत करीब 1710 करोड़ रुपये थी. स्पैन गिरने की खबर फैलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. इस पुल का निर्माण नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. घटना समस्तीपुर जिले के पटोरी के नंदनी लगुनिया स्टेशन के पास की है. गंगा नदी पर बन रहे इस पुल के अलावा 45 किलोमीटर लंबा एप्रोच रोड भी बनाया जाना है. इसी एप्रोच रोड के अंतर्गत नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था.

इसमें दो पिलर के बीच स्पैन लगाया जा चुका था. इसे कुछ महीने पहले ही लगाया गया था, लेकिन रविवार रात यह गिर गया. इस प्रोजेक्ट को 2011 में शुरू किया गया था और इसे 2016 में पूरा भी कर लिया जाना था, लेकिन इसका काम पूरा नहीं होने पर इसे बढ़ाकर 2018 तक किया गया था. फिर इसे बढ़ाकर 2020 तक किया गया. अभी तक इस महासेतु का करीब 50 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments