G News 24 : सोमवार को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे इतने रूपये !

 CM डॉ.मोहन यादव जारी करेंगे 16वीं किस्त ...

सोमवार को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे इतने रूपये !

सागर। सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रूपये की राशि अंतरित करेंगे। अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को 24,499 करोड़ राशि खातों में अंतरित की गई है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। आज सागर जिले से सीएम मोहन यादव योजना की 16वीं किस्त जारी करेंगे, इसके तहत फिर बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाएंगे।इससे पहले 10 अगस्त को 15वीं किस्त जारी की गई थी, इसके तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1897 करोड़ रूपये भेजे गए थे। इसमें लाड़ली बहना योजना की तय राशि 1250 रूपये और अतिरिक्त 250 रूपये की राशि भी रक्षाबंधन के उपहार स्वरुप भेजी गई थी।

सीएम डॉ. मोहन यादव आज 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रूपये और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.43 करोड़ रूपये की राशि अंतरित करेंगे।अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को 24,499 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की गई है।

लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।

इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments