CMHO डा. सचिन श्रीवास्तव के आदेश पर हो रही है निजी पैथोलाजी एवं कलेक्शन सेंटरों की जांच ...
बिना पंजीयन चल रही यूनिवर्सल पैथोलाजी सील,सीएमएचओ कार्यालय में नहीं कराया था पंजीयन !
ग्वालियर। बिना पंजीयन संचालित की जा रही यूनिवर्सल पैथोलाजी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने सील कर दिया। बिना पंजीयन पैथोलाजी संचालित होने की शिकायत के बाद जिला क्षय अधिकारी डा. विजय पाठक प्रेमी काम्प्लेक्स पहुंचे। यहां उनको मरीजों के सैंपल लेते हुए कर्मचारी मिला। कर्मचारी मनोज जरमन से डा. पाठक ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गजराराजा मेडिकल कालेज से डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलाजी) कर रहा है।
डा. पाठक ने मौके से लैब का संचालन कर रहे नागेश सविता को फोन कर जानकारी ली तो उसने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में पंजीयन नहीं कराया है। साथ ही पैथोलाजिस्ट की जानकारी नहीं दी। ऐसे में लैब को सील कर दिया गया। टीम ने मौके पर एक महिला मरीज की रिपोर्ट जब्त की। इस मरीज को डा. ध्रुव प्रेमी द्वारा जांच के लिए यहां भेजा गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे संचालित निजी पैथोलाजी एवं कलेक्शन सेंटरों की जांच के लिए दल गठित किए गए हैं जो समय-समय पर निरीक्षण कर नियम विरुद्ध संचालित लैब को बंद कर कार्रवाई करेंगे।
0 Comments