सभी एसडीएम व राजस्व अधिकारियों को सौंपी है 5-5 गाँवों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी...
समग्र ई-केवायसी व दस्तावेजों से लिंक करने का काम तेजी से पूर्ण करें : कलेक्टर
ग्वालियर। शेष सभी किसानों की समग्र ई-केवायसी एवं खसरे से लिंक करने का काम तेजी से पूरा करें। राजस्व महा अभियान के तहत इस कार्य को समय सीमा में पूरा किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिए। श्रीमती चौहान शनिवार को ग्राम कुलैथ में इस कार्य के निरीक्षण के लिए पहुँची थीं। उन्होंने नक्शा तरमीम का कार्य भी अभियान बतौर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत राजस्व महा अभियान के तहत समय सीमा में ई-केवायसी व भू-अभिलेखों से लिंकेज का कार्य करने के लिए जिले में विशेष व्यवस्था लागू की है। जिसके तहत हर ग्राम पंचायत में पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक व कोटवार संयुक्त रूप से यह कार्य सौंपा हैं।
साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायव तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र के पाँच-पाँच गाँव की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। इस परिपालन में शनिवार को जिले भर के सभी गाँवों में पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक व कोटवार सहित एसडीएम व राजस्व अधिकारी पहुँचे। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए है कि सभी एसडीएम व राजस्व अधिकारी राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पूरी गंभीरता के साथ राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें।
0 Comments