G.NEWS 24 : पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को शीघ्र करें नगर निगम को हेंडओवर : निगमायुक्त

अधिकारियों से ली स्मार्ट सिटी के कार्यो की जानकारी...

पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को शीघ्र करें नगर निगम को हेंडओवर : निगमायुक्त

ग्वालियर। नवागत निगमायुक्त अमन वैष्णव ने शनिवार को मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया तथा स्मार्ट सिटी द्वारा किर्यान्वित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त की। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर सहित स्मार्ट सिटी व पीडीएमसी के अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा पूर्ण की जा चुकी परियोजनाओं सहित क्रियान्वित परियोजनाओं की प्रगति का प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से श्री वैष्णव को अवगत कराया गया। 

श्री वैष्णव ने बैठक में आईएसबीटी, शिक्षा नगर स्मार्ट स्कूल, प्रेस बिल्डिंग, थीम पार्क, स्मार्ट वाशरूम कैफ़े,  ट्रांसफर स्टेशन, स्मार्ट रोड परियोजना, स्ट्रीट एलईडी लाइट सहीत कई प्रगतिरत परियोजनाओ पर सम्बंधित अधिकरियों से विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में निगमायुक्त श्री वैष्णव ने अधिकारियों से कहा कि जो परियोजनाएँ पूर्ण हो चुकी हैं उनको नगर निगम को हेंडओवर करने की प्रक्रिया को शीघ्र किया जाये ताकि उनका उपयोग जनता द्वारा किया जा सके और उनके रखरखाब की जिम्मेदारी तय हो सके। 

श्री वैष्णव ने रक्षाबंधन के बाद के स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियांवित परियोजनाओ का विस्तृत रुप से निरीक्षण करने की बात भी की गई ताकि शहर विकास को लेकर किर्यान्वित परियोजनाओं को समझ कर उनको समय सीमा में पूर्ण करवाया जा सके। बैठक में श्री वैष्णव ने स्ट्रीट एलईडी लाइटिंग के कार्य की भी जानकारी प्राप्त की और एलईडी से संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया वह एलईडी संधारण कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट से उन्हे अवगत कराये। बैठक के अंत मे श्री वैष्णव द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के गठन, दायित्व और उद्देश्य व वित्तीय स्थिती इत्यादी से संबंधित विस्तृत जानकारी को बनाकर उन्हें उपलब्ध कराने के लिए कहा गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments