G.NEWS 24 : ग्वालियर में डॉक्टरों की हड़ताल के बीच मरीज की मौत !

ऐसे में अब स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है...

ग्वालियर में डॉक्टरों की हड़ताल के बीच मरीज की मौत !

कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। मध्यप्रदेश में भी डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में अब स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बता दें कि इसी बीच अब ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जयारोग्य अस्पताल में इलाज नहीं मिलने से एक महिला मरीज की मौत हो गई। 

जयारोग्य अस्पताल में वह तीन दिनों से भर्ती थी, लेकिन उन्हें ठीक से इलाज नहीं मिल पाया। जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में एक बुजुर्ग को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जो ग्वालियर के पास सोहजना गांव की रहने वाली थी। नैनी कुशवाह (75) नाम की मरीज को हाई शुगर की शिकायत थी। इसलिए उन्हें इलाज के लिए लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने पर जाने से उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पाया। केवल नर्सों के भरोसे तीन दिनों से उनका इलाज चल रहा था और अंतत उन्होंने दम तोड़ दिया। 

बताते चलें, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आठ अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। भोपाल में एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर ने गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद कर दिया है। वहीं, भोपाल और इंदौर में शनिवार से निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया है। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments