G.NEWS 24 : ग्वालियर नगर निगम के नवीन परिषद भवन के निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन

इसके निर्माण में एक भी बडा पेड नहीं काटा जाएगा...

 ग्वालियर नगर निगम के नवीन परिषद भवन के निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन

 

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा जमुना बाग नर्सरी मोती महल पर बनाये जा रहे पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक माधव शंकर इंदापुरकर नवीन परिषद भवन के निर्माण का भूमि पूजन आज गुरूवार को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह एवं समस्त पार्षदगणों द्वारा किया गया। जमुना बाग नर्सरी मोती महल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अपर आयुक्त विजय राज एवं मुनीश सिंह सिकरवार द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि नवीन परिषद भवन का डिजाइन इस प्रकार बनाया गया है कि इसके निर्माण में एक भी बडा पेड नहीं काटा जाएगा। जिस प्रकार वर्तमान में हरियाली है उसी प्रकार नवीन परिषद भवन बनने के बाद भी हरियाली रहेगी। नवीन परिषद भवन सभी सुविधाओं एवं भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभापति मनोज सिंह तोमर ने कहा कि नवीन परिषद भवन की लम्बे समय से मांग उठ रही थी। आज वह शुभ दिन आया है। यह भवन पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक माधव शंकर इंदापुरकर के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर अब विस्तार ले रहा है, आगे जनगणना भी होगी तो वार्ड भी बडेगें। 

भविष्य को देखते हुए नवीन परिषद भवन बनाया जा रहा है। नवीन परिषद भवन में 150 पार्षदों की बैठक व्यवस्था रहेगी साथ ही महापौर, सभापति, एमआईसी आदि सभी के लिए अलग अलग कक्ष बनाए जाएगें। नवीन परिषद भवन के लिए मेरी निधि से 5 करोड दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी पार्षदों की निधि का भी सहयोग लिया गया है। नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है कि परिषद के सभी सदस्यों द्वारा नवीन परिषद भवन का भूमि पूजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। सभापति मनोज सिंह तोमर की पहल पर सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया है।  

इस शुभ अवसर पर निगमायुक्त हर्ष सिंह बताया कि नवीन परिषद भवन 22 करोड की लागत से बनाया जा रहा है। जिसमें परिषद हॉल में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। साथ ही मीटिंग रूम, एमआईसी के लिए मीटिंग रूम, सभी एमआईसी के लिए ऑफिस,  महापौर ऑफिस, सभापति ऑफिस, नेता प्रतिपक्ष ऑफिस, नगर निगम आयुक्त ऑफिस, अपर आयुक्त ऑफिस, लाइब्रेरी एवं कैंटीन आदि बनाए जाएगें। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन उपनेता सत्ता पक्ष मंगल भैया योगेन्द्र ने दिया एवं आभार उपनेता विपक्ष रवि तोमर ने किया। 

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, विनोद यादव माठू, गायत्री मंडेलिया, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, पूर्व सभापति ब्रजेन्द्र सिंह जादौन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कृष्ण राव दीक्षित, पार्षद अनिल सांखला, अपर्णा पाटिल, जितेन्द्र मुदगल, मंजू दिग्विजय राजपूत, अंजना हरीबाबू शिवहरे, ऊषा गिर्राज मावई, नोज यादव, मीरा मानसिंह राजपूत, अनीता गुड्डू रत्नाकर, दीपक माझी, सुनीता अरूणेश कुशवाह, भावना कन्नोजिया, साहिदा आसिफ अली, अंकित कठ्ठल, प्रेमलता जैन, अनीता मुकेश धाकड, प्रमोद खरे, सोनू विवेक त्रिपाठी, मनोज राजपूत, सरोज हेवरन कंसाना, केदार बरहदिया, उमा शिवसिंह यादव, पीपी शर्मा, आशा सुरेन्द चौहान, संजीव पोतनीस, ममता अजय तिवारी सहित अन्य सभी पार्षदगण उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments