G.NEWS 24 : अंचल के पर्यटन पर प्रकाशित पुस्तक 'देशज दर्शन' का विमोचन आज

पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने का प्रयास...

अंचल के पर्यटन पर प्रकाशित पुस्तक 'देशज दर्शन' का विमोचन आज

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में 24 अगस्त शनिवार को शाम 4 बजे देशज दर्शन पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।पुस्तक में ग्वालियर अंचल में स्थित ऐसे पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है जिनमें पर्यटकों को आकर्षित करने की सम्भावना है। चम्बल की छवि को भी इस पुस्तक में नए दृष्टिकोण से दिखाने का प्रयास किया गया है। गौशाला में पर्यटन अर्थात 'गौशाला दर्शन' का विचार भी इस पुस्तक का विशेष आकर्षण है। 

पुस्तक का सम्पादन पर्यटन विभाग के डॉ.अंकित अग्रवाल एवं प्रकाशन अखिल भारतीय साहित्य परिषद्  ने किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श गौशाला के पूज्य स्वामी ऋषभदेवानन्द जी करेंगे, मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य परिषद् के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से पधारे दार्शनिक निबंधकार अरुण प्रकाश जी होंगे। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी एवं लोकपाल प्रो. एसके द्विवेदी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments