सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर अब कलेक्टर हेल्पलाइन...
सीधे कलेक्टर से फोन लगाकर कर सकेंगे बात, होगा समस्या का निराकरण
शहडोल। सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर कलेक्टर महोदय ने अब ''कलेक्टर हेल्पलाइन'' शुरू की है। कलेक्टर ने बकायदा अपना एक नम्बर जारी किया है, जिस पर हफ्ते में एक दिन कोई भी व्यक्ति फोन लगाकर सीधे उनसे चर्चा कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है। इस तरह की सराहनीय पहल का श्रीगणेश शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर ने किया है।
भटनागर ने मीडिया को बताया कि वे प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक फोन कॉल के जरिए आमजनं की शिकायतें सुनेंगे और तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को देंगे। कोई भी व्यक्ति इस अवधि में दूरभाष नम्बर 07652-241700 पर सीधे कलेक्टर से बात कर सकता है।
इस नवाचार से दूर--दराज के क्षेत्रों से समस्या लेकर आने वाले लोगों का जहां समय बचेगा, वहीं अन्य परेशानियों का सामना उन्हें नहीं करना पड़ेगा। वे घर बैठे ही अपनी समस्या कलेक्टर को सुना सकेंगे। बताते हैं कि जब से शहडोल की कमान कलेक्टर के रूप में तरुण भटनागर ने संभाली है तब से वह लगातार एक्टिव मोड में रहते हैं और उनका फोकस स्कूल, छात्रावास से लेकर ग्रामीणों पर अधिक रहता है।
0 Comments