G.NEWS 24 : वर्सोवा बीच पर सो रहे लोगों को SUV ने कुचला

मुंबई में फिर हिट एंड रन का मामला...

वर्सोवा बीच पर सो रहे लोगों को SUV ने कुचला

दिल्ली। महाराष्ट्र में हिट एंड रन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सिर्फ पुणे में ही पिछले कुछ दिनों में कई बड़े हादसे देखने को मिले. अब मुंबई में भी रफ्तार कहर बनकर टूट पड़ी है. मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक तेज़ रफ़्तार एसयूवी ने दो लोगों को कुचल दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह से घायल हुआ है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों शख्स वर्सोवा बीच पर सो रहे थे. सोमवार तड़के तेज रफ्तार एसयूवी वहां से गुजर रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी दोनों पर चढा दी. इस हादसे के बाद SUV ड्राइवर और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया. दोनों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मुंबई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया.  मुंबई पुलिस के मुताबिक मृतक रिक्शा चालक की पहचान गणेश यादव के रूप में हुई है. दरअसल, गर्मी की वजह से गणेश और उसका दोस्त बबलू श्रीवास्तव वर्सोवा बीच पर सोने चले गए थे. वहीं, एक सफेद रंग की एसयूवी ने बीच पर सो रहे गणेश को कुचल दिया. गणेश के कुचले जाने की आवाज इतनी तेज थी कि पास में सो रहे बबलू की नींद खुल गई. बबलू ने जब यह नजारा देखा तो वो घबरा गया. कार से दो लोग उतरे और गणेश को उठाने की कोशिश की लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वर्सोवा पुलिस पहुंची और घायल गणेश को इलाज के लिए कूपर अस्पताल ले गई,वर्सोवा पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक और उसके दोस्त को अपराध करने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. गणेश यादव का दोस्त बबलू श्रीवास्तव इस घटना में बाल-बाल बच गया. वह अभी मानसिक रूप से सदमे में है. हालांकि, बीच पर वाहनों की अनुमति नहीं है, लेकिन कार झुग्गियों के बीच से गुजरते हुए बीच पर पहुंची और बीच पर सो रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया.

Reactions

Post a Comment

0 Comments