G.NEWS 24 : बियर फैक्ट्री में काम करते समय 22 वर्षीय मजदूर की मौत

साढे आठ लाख रुपये मुआवजा देकर समझौता कराया...

बियर फैक्ट्री में काम करते समय 22 वर्षीय मजदूर की मौत

मुरैना के बानमोर नगर से 2 किलोमीटर दूर तृप्ति एल्को बुरु बीयर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में रात्रि 9:00 बजे बौलर पर काम करते समय एक 22 वर्षीय सुनील कुशवाह.पुत्र पप्पू कुशवाह निवासी छर्रा का पुरा बानमोर गंभीर रूप से घायल हो गया जिस फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तत्काल बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिजनों द्वारा रात्रि 12:00 बजे फैक्ट्री गेट के बाहर लाश को रखकर प्रदर्शन किया गया। घटना से आकौर्षित भीड़ को देखते हुए प्रबंधक द्वारा पुलिस को बुलाया गया। पुलिस द्वारा पीड़ित परिजनों को समझाने पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए नूराबाद भेजा गया। सुबह 10:00 पीड़ित परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांगों को लेकर फैक्ट्री गेट तथा पुलिस थाने का घेराव किया गया। जो करीब 4 घंटे तक चला। 

आकौर्षित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रबंधक को थाने पर बुलाया। और पीड़ित परिजनों तथा प्रबंधन से आपस में परिजनों के एक व्यक्ति को फैक्ट्री में नौकरी तथा साढे आठ लाख रुपये मुआवजा देकर समझौता कराया। पीड़ित मृतक के पिता पप्पू कुशवाह ने बताया कि रोजाना की तरह उसका बेटा सुनील कुशवाह उमर 22 वर्ष तृप्ति एल्कोहल बीयर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बौलर पर काम करता था। 

नाइट ड्यूटी होने के कारण वह शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से सुबह के 6:00 बजे तक फैक्ट्री में काम करने गया जहां पर काम करते समय बॉलर में चले जाने के कारण उसके पीठ में सरिया घुस गया। और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने ग्वालियर बिरला अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। इस बारे में बानमोर पुलिस टीआई अमित भदौरिया का कहना है कि मृतक के पिता पप्पू कुशवाह की रिपोर्ट पर से मर्ग काम करते हुए जांच पड़ताल जारी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments